Violent Clash in Sonpur Leaves Three Injured Police Arrest Two सोनपुर में मारपीट में महिला समेत तीन जख्मी, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsViolent Clash in Sonpur Leaves Three Injured Police Arrest Two

सोनपुर में मारपीट में महिला समेत तीन जख्मी

सोनपुर के चित्रसेनपुर गांव में आपसी विवाद के चलते हुई मारपीट में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 12 May 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
सोनपुर में मारपीट में महिला समेत तीन जख्मी

सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर थाने के चित्रसेनपुर गांव में रविवार की देर शाम आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट में एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गये। उन्हें इलाज के लिए तत्काल यहां के अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पक्ष के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजनंदन पुलिस बल के साथ घटना स्थल और अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया थानाध्यक्ष ने सोमवार को बताया कि दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गए है।

उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में घायल काजल कुमारी के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में आरोपित वहां के दयानंद कुमार और कामेश्वर राय को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया गया। नयागांव में अतिपिछड़ा चेतना संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन सोनपुर, संवादसूत्र नयागांव थाने के रसूलपुर पंचायत में रविवार को अतिपिछड़ा चेतना संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जनहित में चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने उज्वला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया । इस मौके पर भाजपा सोनपुर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष संजीत चौरसिया, मंडल महामंत्री मनोरंजन पटेल, पूर्वी मंडल मंत्री राकेश दांगी,सतेंद्र सिंह ,शिवजी महतो, सुधन महतो, सुपन महतो ,नंदा महतो ,कन्हाई साहनी ,परशुराम सिंह ,धर्मेंद्र चौधरी ,पृथ्वी महतो , राहुल कुमार समेत अनेक लोग उपस्थित थे । सोनपुर में घूमघाम से मनाई गई भगवान नरसिंह जयंती सोनपुर, संवाद सूत्र । यहां के श्रीगजेन्द्रमोक्ष देवस्थान में रविवार की शाम वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को धूमधाम से भगवान नरसिंह जयंती मनाई गई। इस अवसर पर हरिहर क्षेत्र पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य महाराज ने बताया कि धार्मिक मान्यता के अनुसार इसी तिथि पर भगवान विष्णु ने नरसिंह अवातर लिए। सोनपुर में जन समस्याओं को लेकर संघर्ष करेगी कांग्रेस अनुमंडल के सोनपुर और दिघवारा प्रखंड के कार्यकर्ताओं की बैठक में लिया गया निर्णय सोनपुर, संवाद सूत्र यहां के रजिस्ट्री बाजार स्थित गांधी आश्रम में रविवार को अनुमंडल के सोनपुर और दिघवारा प्रखंड के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक में जन समस्याओं के लिए संघर्ष करने और इस क्रम में आगामी 19 मई को जिलाधिकारी के कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बच्चू प्रसाद वीरू ने की जबकि संचालन प्रखंड अध्यक्ष पंकज सिंह परमार ने किया। बैठक में जन समस्याओं और किसानों के मुद्दे को लेकर संघर्ष करने, आगामी 19 मई को जिलाधिकारी के कार्यालय का घेराव करने, संगठन को मजबूत बनाने के लिए पंचायत स्तर पर अध्यक्ष की नियुक्ति करने, जर्जर हो चुके गांधी आश्रम का जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया गया। 27 मई को आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा की गई। साथ ही जेपी सेतु के समानांतर गंगा नदी पर बन रहे सिक्स लेन पुल के लिए अधिगृहित की जा रही किसानों की भूमि की उचित मुआवजा देने की सरकार से मांग की गई। ऐसा नही किए जाने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी गई। बैठक में कांग्रेस के अनिल सिंह, अजय पंडित, रामेश्वर प्रसाद, राकेश कुमार सिंह, राजू राय, विमल कुमार, जनार्दन प्रसाद, सतीश चन्द्र मिश्रा, अजय कुमार सिंह समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। बुद्ध पूर्णिमा पर हरिहरनाथ मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब मुंडन संस्कार और दर्जनों सत्यनारायण भगवान की कथा हुई संपन्न फोटो 37- बुद्ध पूर्णिमा पर हरिहर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करते श्रद्धालु सोनपुर। संवाद सूत्र बुद्ध पूर्णिमा पर सोमवार को यहां के गंगा-गंडक नदियों के विभिन्न घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान कर हरिहर नाथ मंदिर समेत विभिन्न मठ- मंदिरों में जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना की। चारो ओर हर-हर बम-बम के उदघोष से आसपास का इलाका गूंज रहा था। गंडक नदी के कालीघाट,पुल घाट,गजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम घाट, सवाइच घाट, आनंदपुर घाट,जड़भरत आश्रम घाट, सबलपुर दियारा क्षेत्र के विभिन्न घाटों आदि के सामने स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की अहले सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी थी। तेज धूप और अत्यधिक गर्मी के बाद भी हरिहर नाथ मंदिर में तो जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं का दोपहर बाद तक तांता लगा रहा। हरिहर नाथ मंदिर, काली मंदिर,हनुमान मंदिर,राधे-कृष्ण मंदिर,गौड़ी-शंकर मंदिर, गजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम, नर्मदेश्वर नाथ मंदिर को आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया था। शाम में विशेष आरती का आयोजन किया गया। हरिहरनाथ मंदिर में विशेष आरती को देखने और शामिल होने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु नर- नारी उपस्थित थे। हरिहर नाथ मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष विनोद सम्राट, सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला और कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर में दर्जनों मुंडन संस्कार, रूद्राभिषेक एवं सत्यनारायण भगवान की कथा संपन्न हुई। दूसरी ओर पहलेजाघाट धाम स्थित दक्षिणवाहिनी गंगा नदी के पहलेजाघाट, जानकी सिंह घाट, रहीमपुर घाट, कल्लू घाट डोमवा घाट आदि घाटों पर भी हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा नदी के विभिन्न घाटों पर स्नान कर वहां के मठ मंदिरों में पूजा अर्चना की। भीड़ के कारण पुराने गंडक पुल पर बार- बार जाम की स्थिति उत्पन्न होती रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।