Congress leader kanhaiya kumar palayan roko naukri do yatra reached in patna आज से पटना में कन्हैया की पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा, CM आवास के घेराव का भी प्लान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Congress leader kanhaiya kumar palayan roko naukri do yatra reached in patna

आज से पटना में कन्हैया की पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा, CM आवास के घेराव का भी प्लान

  • पटना में पद यात्रा झाऊगंज, हाजीगंज, मारूफगंज, मालसलामी, गौरीदास रोड की मंडी, सिमली और गुरु का बाग होते हुए आगे बढ़ेगी। जबकि 11 अप्रैल को कांग्रेस की मुख्यमंत्री आवास के घेराव की योजना है। कांग्रेस का दावा है कि इसमें 5 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाThu, 10 April 2025 06:34 AM
share Share
Follow Us on
आज से पटना में कन्हैया की पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा, CM आवास के घेराव का भी प्लान

कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार की 16 मार्च को भितिहरवा से शुरू पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा पटना जिले में प्रवेश कर चुकी है। इस पद यात्रा का समापन 11 अप्रैल को मुख्यमंत्री के घेराव के साथ होगा। मंगलवार को कन्हैया की यात्रा बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में थी। पटना जिले में पहुंची यात्रा का बेस कैंप सदाकत आश्रम में बनाया गया है। पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल यानी गुरुवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे झंडोत्तोलन के साथ इस यात्रा की पटना में औपचारिक शुरुआत होगी।

पटना में पद यात्रा झाऊगंज, हाजीगंज, मारूफगंज, मालसलामी, गौरीदास रोड की मंडी, सिमली और गुरु का बाग होते हुए आगे बढ़ेगी। जबकि 11 अप्रैल को कांग्रेस की मुख्यमंत्री आवास के घेराव की योजना है। कांग्रेस का दावा है कि इसमें 5 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें:बिहार में वज्रपात ने ली 20 लोगों की जान, CM नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान

यात्रा की तैयारी में जुटी महानगर कांग्रेस

बांकीपुर अंचल अध्यक्ष हेमंत चतुर्वेदी ने कहा कि नौकरी दो पलायन रोको यात्रा के लिए तैयारी की जा रही है। पटना महानगर कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष शशि रंजन के दिशा निर्देश पर बांकीपुर प्रखंड कॉग्रेस कमिटी ने मजबूत तैयारी की है। बिहार में जारी नौकरी दो पलायन रोको यात्रा 10 अप्रैल को राजधानी पटना पहुंच रही है। इसमें बांकीपुर प्रखंड कांग्रेस कमिटी के सदस्यों व पदाधिकारियों की भी सक्रिय भागीदारी रहेगी। इस दौरान कमिटी के सदस्य कन्हैया कुमार के साथ कन्धा से कन्धा मिलाकर चलेंगे।उन्होंने आम जनता से भी बिहार में जारी पलायन, युवाओं की बेरोजगारी से मुक्ति दिलाने के इस यात्रा में शामिल होने की अपील की है।