Severe Storm Disrupts Train Services in Gaya-DDU Railway Section तूफान से पेड़ उखड़कर रेल ट्रैक व ट्रैक्शन तार पर गिर, परिचालन बाधित, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsSevere Storm Disrupts Train Services in Gaya-DDU Railway Section

तूफान से पेड़ उखड़कर रेल ट्रैक व ट्रैक्शन तार पर गिर, परिचालन बाधित

- रेल ट्रैक अवरुद्ध होने से गया-डीडीयू रेल सेक्शन के देव रोड से कष्ठा स्टेशन

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 10 April 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on
तूफान से पेड़ उखड़कर रेल ट्रैक व ट्रैक्शन तार पर गिर, परिचालन बाधित

अचानक मौसम का बिगड़े मिजाज के साथ तेज आंधी-तूफान के कारण गुरुवार को गया-डीडीयू रेल सेक्शन के कष्ठा-देव रोड स्टेशनों के बीच ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। साथ ही गया-नवादा रेल सेक्शन-गया-जहानाबाद रेल सेक्शन और गया-कोडरमा रेल सेक्शन पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। गया-डेहरी सेक्शन पर करीब ढाई घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस भी इस्माइलपुर स्टेशन के पास रुकी रही। साथ ही सासाराम-गया-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस भी एक घंटे से ज्यादा समय लेट से गया जंक्शन पहुंची। रेल सूत्रों ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब तीन बजे अचानक तेज आंधी-तूफान के आने से कष्ठा और परैया स्टेशन के पास पेड़ उखड़कर रेल ट्रैक पर जा गिरा। साथ ही पेड़ की टहनियां ट्रैक्शन तार में फंस गयी। साथ ही एक पेड़ उखड़कर ओवरहेड ट्रैक्शन ओएचई तार पर जा गिरा। इसके अलावा इस्माइलपुर-रफीगंज स्टेशन के बीच अर्थिंग डिस्कनेक्ट हो गया तथा गुरारू स्टेशन के पास ओवरहेड ओएचई ट्रैक्शन तार भी टूट गया। तेज आंधी के झोंके की चपेट में आने से इस्माइलपुर स्टेशन का सोलर प्लेट यूनिट भी क्षतिग्रस्त हो गया। इसके कारण स्टेशन पर बिजली की समस्या बढ़ गई। रेल ट्रैक अवरुद्ध होनेके कारण अप और डाउन रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन करीब ढाई घण्टे तक बाधित रहा। घटना की सूचना पाते ही रेल ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सहित ट्रैक्शन विभाग, सिग्नल विभाग, पीडब्ल्यूआई विभाग व रेलवे के अन्य शाखा के अधिकारी व कर्मी राहत के लिए घटना स्थल पर पहुंच गए। राहत कार्य के लिए टावर वैगन को भी लगाया गया। तेज आंधी और तूफान का असर गया जंक्शन के आसपास सेक्शन पर भी पड़ा। गया-नवादा रेल सेक्शन के पैमार स्टेशन के पास ट्रैक्शन तार में खराबी आने के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। कोडरमा-राजगीर स्पेशल ट्रेन व गुड्स ट्रेन बंधुआ स्टेशन पर काफी समय तक रुकी रही। गया-जहानाबाद रेल सेक्शन पर भी तकनीकी खराबी के कारण पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस गया जंक्शन के आउटर सिंग्नल पर काफी समय तक रुकी रही। इसके कारण गया आने वाले कई यात्री आउटर सिग्नल पर ही ट्रेन से उतरकर पैदल अपने गन्तव्य के लिए चल निकले। गया-कोडरमा रेल सेक्शन के बंधुआ-मानपुर स्टेशन के बीच ट्रैक्शन बिजली के ट्रिप होने से टाटानगर-जलियांवालाबांग एक्सप्रेस कुछ समय के लिए रूक गई थी। शाम छह बजे के आसपास ट्रेनों का परिचालन धीरे-धीरे सामान्य हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।