Darbhanga Hyderabad new flight to start from 10th March north Bihar people will get benefit दरभंगा एयरपोर्ट से हैदराबाद की नई फ्लाइट 10 मार्च से, उत्तर बिहार के लोगों को होगी सुविधा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Darbhanga Hyderabad new flight to start from 10th March north Bihar people will get benefit

दरभंगा एयरपोर्ट से हैदराबाद की नई फ्लाइट 10 मार्च से, उत्तर बिहार के लोगों को होगी सुविधा

दरभंगा से हैदराबाद के बीच 10 मार्च से नई विमान सेवा शुरू होने जा रही है। उत्तर बिहार से दक्षिण भारत आने-जाने वाले लोगों को इससे सुविधा मिलेगी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, नगर प्रतिनिधि, दरभंगाWed, 5 March 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
दरभंगा एयरपोर्ट से हैदराबाद की नई फ्लाइट 10 मार्च से, उत्तर बिहार के लोगों को होगी सुविधा

उत्तर बिहार के प्रमुख एयरपोर्ट दरभंगा से हैदराबाद के बीच हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। दरभंगा और हैदराबाद के बीच 10 मार्च से एक और सीधी फ्लाइट की शुरुआत होने जा रही है। स्पाइस जेट एयरलाइन्स ने नई उड़ान सेवा की घोषणा की है। इसमें टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई हैं।

उड़ान भरने के पहले दिन 10 मार्च को हैदराबाद से दरभंगा के लिए 6,487 रुपये में बुकिंग हो रही है। वहीं दरभंगा से हैदराबाद के लिए 5,943 रुपये में टिकट बुक हो रहे हैं। ये फ्लाइट हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दोपहर 12.35 बजे उड़ान भरकर 2.55 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेगी। वहीं, दरभंगा एयरपोर्ट से 3.30 बजे उड़ान भरकर शाम 5.50 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।

बता दें कि अभी दोनों शहरों के बीच इंडिगो की एक फ्लाइट का परिचालन हो रहा है। बहरहाल 10 मार्च से नई फ्लाइट का परिचालन शुरू होने से होली के मौके पर घर पहुंचने में लोगों को काफी सहूलियत होगी।

ये भी पढ़ें:दरभंगा एयरपोर्ट का नाम बदलने की मांग; JDU सांसद ने वजह भी बताई, नाम भी सुझाया

दरभंगा एयरपोर्ट उत्तर बिहार का प्रमुख हवाई अड्डा है। रोजाना मिथिलांचल, कोसी और सीमांचल क्षेत्र के सैकड़ों यात्री यहां से देशभर के शहरों के लिए यात्रा करते हैं। दरभंगा हवाई अड्डा पर कैट-आई (CAT-I) लाइटनिंग सिस्टम की सुविधा भी विकसित की जा रही है। इससे खराब मौसम और घने कोहरे के दौरान भी विमानों का संचालन किया जा सकेगा।

बता दें कि सर्दियों के मौसम में अक्सर कोहरे की वजह से दरभंगा एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन प्रभावित होता है। इस साल भी कई बार दरभंगा से आने-जाने वाली फ्लाइट्स को कैंसल करना पड़ा था। कैट-आई सिस्टम इस महीने ही चालू होने की संभावना है। इसके शुरू होने के बाद दरभंगा एयरपोर्ट पर बार-बार विमानों के रद्द होने का झंझट कम हो जाएगा।