Darbhanga Mayor Anjum Ara on backfoot for her statement on Holi Tejashwi gave advice दरभंगा मेयर अंजुम आरा बैकफुट पर, होली पर ब्रेक बयान पर ने माफी मांगी; तेजस्वी ने दी यह नसीहत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Darbhanga Mayor Anjum Ara on backfoot for her statement on Holi Tejashwi gave advice

दरभंगा मेयर अंजुम आरा बैकफुट पर, होली पर ब्रेक बयान पर ने माफी मांगी; तेजस्वी ने दी यह नसीहत

  • अगर किसी को दुख हुआ है तो उसके लिए खेद है। सुबह से कई लोग आ रहे हैं। कोई बंग्लादेशी कह कर रहा है तो कोई देशद्रोही कह रहा है। अगर ऐसी बात होगी तो उसकी जांच कराया जाए और दोषी पाए जाएं तो कार्रवाई होगी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 March 2025 02:49 PM
share Share
Follow Us on
दरभंगा मेयर अंजुम आरा बैकफुट पर, होली पर ब्रेक बयान पर ने माफी मांगी; तेजस्वी ने दी यह नसीहत

होली पर डेढ़ घंटे कर ब्रेक लगाने वाले बयान मामले में दरभंगा की मेयर अंजुम आरा बैकफुट पर आ गयी हैं। उन्होंने अपने बयान पर खेद प्रकट किया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी उनके बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मेयर के बयान पर बिहार में सियासी पारा हाई हो गया है। बीजेपी ने इसे हिंदुत्व पर हमला बताया है तो जदयू के मंत्री अशोक चौधरी ने अंजुम आरा को पार्टी से निकालने की मांग की है। कांग्रेस ने भी मेयर के बयान की निंदा की है। यह मामला विधान मंडल तक पहुंच गया।

बवाल बढ़ने पर मेयर अंजुम आरा ने मीडिया कर्मियों से बात की। उन्होंने कहा कि दरभंगा शहर में त्योहारों के मौके पर शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए यह बात कही। अगर किसी को दुख हुआ है तो उसके लिए खेद है। सुबह से कई लोग आ रहे हैं। कोई बंग्लादेशी कह कर रहा है तो कोई देशद्रोही कह रहा है। अगर ऐसी बात होगी तो उसकी जांच कराया जाए और दोषी पाए जाएं तो कार्रवाई होगी। मेयर ने कहा कि उनकी मंशा बस इतनी थी कि किसी प्रकार का बवाल नहीं हो और त्योहार पर शांति बनी रहे।

ये भी पढ़ें:दरभंगा मेयर के होली ब्रेक बयान पर बवाल, अशोक चौधरी ने JDU से निकालने कहा

इस मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि देश सबके लिए लिए है। सभी धर्मों के लोगों को अपने अपने धर्म को मानने और त्योहार मनाने का अधिकार है। खुशियों का त्योहार है। सब लोग मिलजुलकर मनाएं। कोई कुछ बोता रहता है तो उसमें नहीं पड़ना है।

ये भी पढ़ें:होली पर ब्रेक वाले दरभंगा मेयर के बयान पर पटना तक बवाल, BJP ने मोर्चा खोला

इससे पहले बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि मेयर का बयान घोर आपत्तिजनक है। यह किसी तरह से स्वीकार नहीं है। कुछ लोग गजवा ए हिंद के तहत इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं। उनकी खलीफागिरी नहीं चलेगी। ये लोग आग लगाना चाहते हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी हमला किया और कहा कि जो लोग धर्मनिर्पेक्षता के ठेकेदार बनते हैं और मेरे बयान पर प्रतिक्रिया देते हैं वे खामोश क्यों हैं। वोट बैंक के लालच में जुबान पर ताला क्यों लग गया है।

ये भी पढ़ें:नमाज के लिए दो घंटे का होली ब्रेक कर लें, मस्जिद से दूर रहें; मेयर की अपील

राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भी कहा कि दरभंगा के मेयर ने जो बयान दिया है उसका इस देश में कोई स्थान नहीं है। देश संविधान से चलता है। सभी धर्मों के लोगों को अपना अपना पर्व त्योहार मनाने की आजादी है। लोग होली भी मनाएंगे और जुमे की नमाज भी अता करेंगे

ये भी पढ़ें:गले में पोस्टर लटका विधान परिषद क्यों पहुंचे MLC बंशीधर व्रजवासी

मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मेयर का बयान ठीक नहीं है। इससे सामाजिक सौहार्द्र बिगड़ता है। सभी जाति धर्म के लोगों को साथ लेकर चलना है। ऐसे नेताओं को पार्टी से निकाल देना चाहिए।