Bole Darbhanga Campaign 100 Days of Highlighting Local Issues Leads to Solutions आपने बोला तो हुकूमत ने सुना, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsBole Darbhanga Campaign 100 Days of Highlighting Local Issues Leads to Solutions

आपने बोला तो हुकूमत ने सुना

बोले दरभंगा अभियान के तहत हिन्दुस्तान अखबार ने पिछले 100 दिनों में 100 समस्याओं को उजागर किया। प्रशासन ने समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्परता दिखाई, जिससे प्रभावित लोगों ने अखबार को धन्यवाद दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 24 April 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on
आपने बोला तो हुकूमत ने सुना

बोले दरभंगा अभियान के तहत हिन्दुस्तान अखबार ने पिछले 100 दिनों में 100 समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया। शहर व जिले से जुड़ी जनसमस्याओं को उजागर कर प्रशासन व संबंधित विभाग के अधिकारियों के आगे रखा। इसका साकारात्मक असर हुआ और समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारी तत्पर हुए। इससे प्रभावित लोगों ने आपके अखबार हिन्दुस्तान को धन्यवाद भी दिया। वहीं कई समस्याएं ऐसी भी रही, जिनके समाधान का अधिकारियों की ओर से आश्वासन दिया गया है। बोले दरभंगा अभियान में हिन्दुस्तान अखबार ने लोगों की समस्याओं को न केवल उठाया, बल्कि हुकूमत को समाधान के लिए भी प्रेरित किया। हमने जहां विभिन्न गली-मोहल्ले, कॉलोनियों की समस्याओं को उठाया, वहीं उद्यमियों, छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों, शिक्षकों, जीविका दीदियों, विभिन्न समाज-समुदाय की आवाज भी बने। बोले दरभंगा के असर का ही परिणाम है कि अब लोग स्वयं संपर्क कर अपनी आवाज को हुकूमत तक पहुंचाने का प्रयास करने लगे हैं। बोले दरभंगा अभियान की एक नहीं, कई उपलब्धियां रहीं। लोगों ने इसके लिए धन्यवाद हिन्दुस्तान कहा। इस अभियान ने 100 दिनों में दरभंगा के तमाम क्षेत्रों में संपर्क किया है। यह बोले दरभंगा का ही असर है कि जिले के पुराने इंडस्ट्रियल एरिया धरमपुर के विकास की पहल हुई है। दरभंगा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल की व्यवस्था सुधरी है। यहां लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना पर लगाम लगी है। कई बाइक चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। साथ ही बलभद्रपुर, वैदेही नगर आदि मोहल्लों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार शुरू हुआ है। शहर के कई हिस्सों से अतिक्रमण हटाया गया। इस अभियान में प्रकाशित खबरों का दरभंगा नगर निगम के अधिकारियों ने भी संज्ञान लिया। शहर की सफाई में बरती जा रही लापरवाही में सुधार हुआ है।

जलजमाव की समस्या हुई दूर

हिन्दुस्तान अखबार में प्रकाशित हो रहे बोले दरभंगा पेज की पाठक काफी सराहना कर रहे हैं। धरमपुर इंडस्ट्रियल एरिया के उद्यमी बबलू मिश्र बताते हैं कि 11 जनवरी को 'जलजमाव से जूझते उद्यमी, कारोबार समेटने को मजबूर' शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद अगले ही दिन बियाडा के अधिकारी ने निरीक्षण किया। इसके बाद ऊंची सड़क बनाने के साथ जलनिकासी का प्रबंध किया जा रहा है। ऐसी ही बात सारा-मोहम्मद की मुखिया विमल देवी कहती हैं। बताती हैं कि नई बसावट में शामिल वैदेहीनगर से जलजमाव दूर करने की पहल हो रही है। खबर प्रकाशित होने के बाद नगर विधायक सह राजस्व व भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने नाला निर्माण का आश्वासन दिया है। इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

मोहल्लों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की पहल

शहर के कई मोहल्लों में सड़क-नाला निर्माण के साथ साफ-सफाई की स्थिति बेहतर हुई है। शिवाजी नगर में सफाई की स्थिति में सुधार हुआ है। पार्षद प्रतिनिधि अरुण शर्मा बताते हैं कि अब व्यापक सफाई होने से शिवाजी नगर के लोग खुश हैं। वहीं, बलभद्रपुर के लोगों में भी सड़क व नाला निर्माण से हर्ष है। मोहल्ले के डॉ. अनिल नारायण सिंह, राजीव सिंह, डॉ. वेद प्रकाश, रमेश श्रीवास्तव, महेश नारायण उर्फ मोहन जी, सावन कुमार आदि बताते हैं कि हिन्दुस्तान ने गत आठ फरवरी को 'बोले दरभंगा' के पेज आठ पर बलभद्रपुर की समस्या प्रकाशित की। इसके बाद मोहल्ले के मुख्य पथ व लिंक रोड का निर्माण हो रहा है। उन्होंने बताया कि बरसात होते ही बलभद्रपुर जलमग्न हो जाता था। जर्जर व गड्ढे में तब्दील सड़क के पानी में डूबने से वाहन सवारों को आवागमन में परेशानी होती थी। बाइक सवार तो गड्ढे की वजह गिरकर जख्मी हो रहे थे। वर्षों से जर्जर सड़क व जलजमाव से जूझ रहे थे। अब नाला और नई सड़क बनने से यह समस्या दूर हो जाएगी।

वैदेही नगर में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार का मंत्री ने दिया आश्वासन

दरभंगा नगर निगम क्षेत्र से सटे वैदेही नगर की समस्याओं पर केंद्रित खबर हिन्दुस्तान के 20 जनवरी के अंक में प्रकाशित हुई। इसमें वैदेही नगर मोहल्ले के लोगों ने जलजमाव, नाला निर्माण, पेयजल की समस्या आदि से अवगत कराया। बताया कि बरसात के मौसम में पानी घरों में प्रवेश कर जाता है। इसका संज्ञान लेते हुए सूबे के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री सह नगर विधायक संजय सरावगी ने जल्द समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। मंत्री संजय सरावगी ने इस दिशा में जल्द पहल करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि नई कॉलोनी में बसने वाले लोगों ने नक्शा अप्रूव नहीं करवाया। बिना योजनाबद्ध तरीके से लोग बसते चले गए, इसीलिए जलजमाव, नाला निर्माण आदि की समस्या है, जिसे धीरे-धीरे दूर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संबंधित मंत्रालय का ध्यान इस ओर आकर्षित करवाकर इन समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का हम प्रयास करेंगे। साथ ही मंत्री श्री सरावगी ने कहा कि लक्ष्मीसागर के रोड नंबर छह, सात तथा वैदेहीनगर इलाके में जलजमाव, नाला की समस्या, पेयजल आदि को लेकर पंचायत जनप्रतिनिधि भी कार्य करवा सकते हैं। पंचायत स्तरीय प्रतिनिधि मनरेगा से चरणबद्ध तरीके से नाला निर्माण संभव हो सकेगा, जबकि पेयजल तथा हर घर नल की समस्या के संबंध में मंत्री श्री सरावगी ने आश्वासन दिया है कि जिस वार्ड में अब तक हर घर नल की सुविधा नहीं मिली है वहां शीघ्र कार्य आरंभ होगा।

हसन चौक पर एप्रोच रोड बनने से व्यपारियों समेत आम लोगों की बढ़ी सुविधा

शहर के आयकर चौराहे से हसन चौक होकर गणेश मंदिर तक जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य से रास्ता बंद हो गया था। इससे हसन चौक व दरभंगा टावर के व्यापारी परेशान थे और एमआरएम कॉलेज व स्कूल की छात्राओं को आवागमन में दिक्कत हो रही थी। वैकल्पिक मार्ग के अभाव में लोग आवाजाही कठिनाई से करते थे। इसे लेकर आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' ने 18 मार्च को 'बोले दरभंगा' में खबर प्रकाशित किया। इसका नगर निगम सहित विभागीय अधिकारियों ने संज्ञान लिया। इसके बाद वहां एप्रोच रोड बना दिया गया है। इससे छोटे वाहन इस सड़क पर आवाजाही करने लगे हैं। आम लोगों के साथ व्यवसायियों की दिक्कत कम हुई है। इसे लेकर व्यवसायियों ने 'हिन्दुस्तान' को थैंक्स कहा है।

बलभद्रपुर मोहल्ले में बन रहा नाला और सड़क

शहर के चर्चित व वीआईपी मोहल्ले में शुमार बलभद्रपुर मोहल्ले में सड़क व नाला निर्माण का कार्य चल है। इसके बनने लोगों में हर्ष है और हिन्दुस्तान अखबार के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं। इसके अभाव में बरसात होते ही बलभद्रपुर जलमग्न हो जाता था। जर्जर व गड्डु में तब्दील सड़कों के पानी में डूबने से वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी होती थी। बाइक सवार तो गड्डों की वजह से गिरकर जख्मी हो रहे थे। वर्षों से जर्जर सड़क व जलजमाव से जूझ रहे बलभद्रपुर वासियों की इस पीड़ा को आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' ने गत आठ फरवरी को 'बोले दरभंगा' पेज पर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसका संज्ञान नगर निगम के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने संजीदगी से लिया। इसके बाद 19 अप्रैल से सड़क व नाला निर्माण की कई योजनाएं बलभद्रपुर में शुरू की हुई हैं।

इससे मोहल्ले के लोगों में प्रसन्नता हैं। यहां निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। उम्मीद है कि इस बार की चरसात में बलभद्रपुर नहीं डूचेगा। सड़क बनने से बलभद्रपुर के साथ बहादुरपुर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी लाभान्वित होगे। लोगों को वैकल्पिक सड़क का लाभ मिलेगा। बलभद्रपुर में 30 करोड़ 37 लाख से सड़क व नाला बन रहा है। दो वार्ड में बंटे मोहल्ले के वार्ड 44 के पार्षद राकेश रोशन उर्फ विदु व वार्ड 47 के पार्षद प्रतिनिधि आशुतोष कुमार आशु भी हर्ष जताते है। बताते हैं कि निर्माण कार्य की समाप्ति के बाद मोहल्ला सही मायने में वीआईपी बन जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।