पहलगाम हमले से लोग आक्रोशित,किया प्रदर्शन
दरभंगा में गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च और प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। सभा में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और आक्रोश व्यक्त किया...

दरभंगा। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरुद्ध गुरुवार की शाम कैंडल मार्च व प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। सभा में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई एवं मौन रखा गया। छात्र युवा नेता दीपक झा ने कहा कि इस कायाराना हमले से संपूर्ण देश में आक्रोश है। समाजसेवी प्रियंका झा ने कहा कि संपूर्ण देश बदले की भावना से जल रहा है और आतंकवादियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग कर रहा है। युवा नेता सोनू तिवारी ने कहा कि धर्म के आधार पर लोगों को टारगेट बनाया जाना जघन्य अपराध है। सरकार को चाहिए कि ऐसे आतंकवादियों पर जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई करे। निरुपम सिंह ने कहा कि पाकस्तिान आतंकियों की सरजमी है और संपूर्ण वश्वि को पाकस्तिान पर सख्त कार्रवाई करनी होगी। छात्र नेता कुणाल पांडे ने कहा कि सिंधु समझौते को रद्द करना भारत सरकार की अच्छी पहल है। सेना तुरंत पाकस्तिान के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करे। देश का बच्चा-बच्चा भारत की सेना के साथ खड़ा है और मृतकों के परिवारों के साथ इस दुख की घड़ी में संवेदना व्यक्त कर रहा है। इसके बाद विवि परिसर से श्यामा मंदिर होते हुए भोगेंद्र झा चौक तक आयोजित कैंडल मार्च मैं सैकड़ों छात्र-नौजवानों ने शामिल आतंकी विरोधी नारे लगाए।
श्रद्धांजलि सभा में छात्र नेता शरद सिंह, मणिकांत यादव, समीर दयाल, संजय कुमार सुमन, गंधर्व झा, महानंदा झा, अमन मश्रिा, नीलेश श्रीवास्तव, चंदन कुमार, गिरीश झा, रौशन झा, सारंग राजपूत, साईनाथ मनोज कुमार, सोनाली सिंह, विवेक कुमार, प्रभात कुमार, शोभित कुमार, विकास मश्रिा, शंकर कुमार, सोनू कुमार, अंकित कुमार, करण कुमार, विमल कुमार यादव, आनंद कुमार, नीतीश कुमार, दिलखुश यादव सहित दर्जनों छात्र-नौजवान उपस्थित थे।
जाले: पहलगाम में आतंकी वारदात के विरोध में गुरुवार की देर शाम जन सुराज पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य आमना खातून के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा के साथ-साथ कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद स्थानीय सुभाष चौक से गांधी चौक तक आमना खातून के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च भी निकाला। श्रद्धांजलि सभा में आमना ने हमले को लेकर केन्द्र सरकार से इंसाफ की मांग की और जल्द से जल्द आतंकवाद का सफाया करने कि बात कही। केंद्र सरकार पर आतंकी हमले रोकने में नाकामयाब होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को रोकने में विफल रहने वाली केंद्र सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।
बहेड़ी : प्रखंड की ठाठोपुर पैक्स भवन पर गुरुवार को मानवाधिकार संरक्षण प्रतष्ठिान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में सभा आयोजित की गई। मृतकों की आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, अवकाश प्राप्त बीईओ रामनरेश सिंह, सुरेश कुमार, विपीन सिंह, रंजीत सिंह, मंजीत सिंह, दिपांशु कुमार सिंह, शुभम कुमार सिंह, प्रियांशु लक्ष्य, मानस राजपूत, शैलेंद्र सिंह, सहित कई अन्य लोगों ने भी मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व घायलों के स्वस्थ होने की शुभकामना व्यक्त की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।