मेडिसिन विभाग में स्वच्छ पेयजल को लगे दो वॉटर प्यूरीफायर
दरभंगा के डीएमसीएच में मरीजों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की गई है। अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी ने विभागीय भवन की छत पर दो बड़े वॉटर प्यूरीफायर स्थापित किए हैं। सभी नलों में स्वच्छ पानी की आपूर्ति...
दरभंगा। डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग में मरीजों के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध रहेगा। अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी के निर्देश पर विभागीय भवन की छत पर दो बड़े वॉटर प्यूरीफायर लगा दिए गए हैं। इसके माध्यम से सभी नलों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। वहां लगाए गए वाटर प्यूरीफायर को देखने बुधवार को अधीक्षक मेडिसिन विभाग पहुंचीं। उन्होंने इस दौरान वहां की जलापूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी स्टैंड पोस्ट की सफाई कर उन्हें पेंट करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गुरुवार तक यह काम हर हाल में पूरा हो जाना चाहिए। अधीक्षक ने बताया कि सभी विभागों में मरीजों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है। जहां-जहां पानी की समस्या है, उसे जल्द दूर किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।