Commissioner s Bodyguard s Stolen Gun and Ammo Recovered in Patna अंगरक्षक की चोरी हुई पस्टिल िमली, एक धराया, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsCommissioner s Bodyguard s Stolen Gun and Ammo Recovered in Patna

अंगरक्षक की चोरी हुई पस्टिल िमली, एक धराया

दरभंगा के आयुक्त के अंगरक्षक आदत्यि कुमार की चोरी हुई सरकारी पस्टिल और 35 गोलियां बरामद हुईं। पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने बदमाश मो. परवेज को गिरफ्तार किया, जिसने पस्टिल और गोलियों को बेचने का प्रयास...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 11 April 2025 05:20 AM
share Share
Follow Us on
अंगरक्षक की चोरी हुई पस्टिल िमली, एक धराया

दरभंगा के आयुक्त के अंगरक्षक आदत्यि कुमार की चोरी हुई सरकारी पस्टिल और 35 राउंड गोलियां बरामद हो गई हैं। पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने गुरुवार को पाटलिपुत्र डाकघर के पास छापेमारी कर चोरी करने वाले बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पस्टिल और गोली को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। मालूम हो कि दरभंगा आयुक्त का निजी आवास पाटलिपुत्र कॉलोनी में है। काम के सिलसिले में उनका अंगरक्षक आदत्यि कुमार पटना आया था। 29 मार्च की रात वह आयुक्त के निजी आवास स्थित गार्ड रूम में सरकारी चालक के साथ सोया हुआ था। इसी दौरान एक बदमाश ने उसकी बैग चोरी कर ली, जिसमें सरकारी पस्टिल और 35 राउंड गोलियां थीं। सुबह जब उसकी नींद खुली तो पस्टिल और गोली सहित बैग गायब था। उसने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी। उसने पाटलिपुत्र थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया। थानेदार राज किशोर सिंह ने बताया कि एसएसपी के नर्दिेश पर तुरंत एक टीम गठित की गई और 20 -25 स्थलों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गयी। पस्टिल चोरी करने वाले की पहचान मो. परवेज के रूप में हुई। वह नालंदा जिले के सोहसराय गांव का रहने वाला है। वर्तमान में वह परिवार के साथ कुर्जी में रहता है। आरोपित उस पस्टिल और गोली को बेचने के लिए ग्राहक खोज रहा था। सूचना मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर सरकारी पस्टिल और सभी गोली बरामद कर ली गई।

पस्टिल को बालू में दबा दिया था

थानेदार के मुताबिक पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह चोरी करने घुसा तो उसे कमरे में बैग दिखा, जिसे लेकर वह निकल गया। कुछ दूर जाने के बाद जब बैग खोलकर देखा तो उसमें पस्टिल और गोली मिली। आरोपित ने उसे बालू में दबा दिया ताकि किसी को इसकी भनक नहीं लगे। इसके बाद वह पटना जंक्शन पहुंचा। वहां से दानापुर चला गया। आरोपित उसे बेचने के लिए ग्राहक खोज रहा था कि तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया। थानेदार ने बताया कि इसके पहले भी वह दो बार चोरी के आरोप में जेल गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।