Severe Weather Alerts Thunderstorms and Lightning Safety Tips आकाशीय बिजली से बचाव को अलर्ट जारी, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsSevere Weather Alerts Thunderstorms and Lightning Safety Tips

आकाशीय बिजली से बचाव को अलर्ट जारी

Lakhimpur-khiri News - खराब मौसम और आंधी के कारण आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे जनहानि और संपत्ति को नुकसान हो सकता है। अलर्ट जारी किया गया है ताकि लोग सुरक्षित रह सकें। विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि सुरक्षित...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 12 April 2025 08:24 PM
share Share
Follow Us on
आकाशीय बिजली से बचाव को अलर्ट जारी

खराब मौसम, आंधी, गरज के साथ का आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इससे कई बार जनहानि भी हो जाती है। इससे बचाव को अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को सचेत किया गया है जिससे लोग सुरक्षित रह सकें। खराब मौसम, आंधी व आकाशीय बिजली गिरने से जनहानि, पशु हानि होने के साथ ही मकानों को भी नुकसान पहुंचता है। आंधी, आकाशीय बिजली से बचाव के लिए अलर्ट जारी किया गया है। आपदा विशेषज्ञ अंकित कुमार राज ने बताया कि बादलों के गरजने के दौरान पक्के मकान में चले जाएं। उन्होंने बताया कि खिड़की, दरवाजे, पेड़, मोबाइल टावर, बिजली के खंभों, कच्चे मकान, जलाशय से से दूर रहें। बच्चों को बाहर न खेलने दें। लोहे की खिड़की, दरवाजे व हैंडपप आदि को न छुएं न ही किसी को छूने दें। उन्होंने बताया कि अगर खुले में फंस गए हैं तो दोनों कानों को बंद कर पैरों को सटा लें और घुटनों का टेक लेकर उकडू बैठ जाएं। उन्होंने यह भी बताया कि वर्षा, आंधी तूफान, आकाशीय बिजली को लेक मौसम के पूर्वानुमान के लिए अपने मोबाइल में दामिनी या सचेत एप को डाउनलोड कर लें। इसके अलावा मदद के लिए कंट्रोल रूम नंबर पर फोन कर सकते हैं। कंट्रोलरूम का नंबर 1077, 05872-298410 व 9454416588 है। आफिस समय में फोन किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।