24-Hour Hanuman Chalisa Recital Celebrates Hanuman Jayanti in Badhra फूहां में धूमधाम से मना हनुमंत जन्मोत्सव , Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra News24-Hour Hanuman Chalisa Recital Celebrates Hanuman Jayanti in Badhra

फूहां में धूमधाम से मना हनुमंत जन्मोत्सव

-24 घंटे के अखंड हनुमान चालीसा पाठ के साथ अनुष्ठान संपन्न, महावीर मंदिर के प्रांगण में शनिवार को हनुमंत जन्मोत्सव

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 12 April 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
फूहां में धूमधाम से मना हनुमंत जन्मोत्सव

-24 घंटे के अखंड हनुमान चालीसा पाठ के साथ अनुष्ठान संपन्न बड़हरा, संवाद सूत्र। प्रखंड के फूहां गांव स्थित महावीर मंदिर के प्रांगण में हनुमंत जन्मोत्सव धार्मिक माहौल में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर 24 घंटे का अखंड संकीर्तन और हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया था। हनुमान चालीसा का 108 पाठ किया गया। हनुमान चालीसा का पाठ करने में गांव की महिलाओं और कुंवारी कन्याओं का सराहनीय सहयोग रहा। महावीर मंदिर की स्थापना स्व. महावीर सिंह की ओर से विगत वर्ष 1977 में की गई थी। पूर्व में हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम बहुत ही छोटे स्तर पर मनाया जाता था। विगत वर्ष 2004 से समय के साथ और ग्राम वासियों के सराहनीय सहयोग से यह उत्सव बड़े पैमाने पर मनाया जाने लगा। धार्मिक कार्यक्रम में शोभा यात्रा, भंडारा और 24 घंटे का लगातार हनुमान चालीसा पाठ आदि धार्मिक कार्य शामिल है। कार्यक्रम को सफल बनाने में ईश्वर दयाल सिंह, ओम प्रकाश सिंह, नारायण सिंह, सत्येंद्र सिंह, मनोज सिंह, सतीश सिंह, बिट्टू सिंह, लादेन, वाचस्पति पाठक, जितेंद्र कुमार के साथ समस्त ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।