बड़हरा में धूमधाम से की गई बाबा चौहरमल की पूजा
बड़हरा प्रखंड के पश्चिमी बखोरापुर गांव में संत शिरोमणि बाबा चौहरमल की पूजा धूमधाम से मनाई गई, जिसमें समाजसेवी सोनाली सिंह ने उद्घाटन किया। वहीं, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय लहराबाद की छात्राओं को 90...

बड़हरा, संवाद सूत्र। जिले के बड़हरा प्रखंड के पश्चिमी बखोरापुर गांव स्थित पासवान टोला में संत शिरोमणि बाबा चौहरमल की पूजा धूमधाम से की गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बड़हरा विधानसभा क्षेत्र की समाजसेवी सोनाली सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान पूरे विधि विधान से बाबा चौहरमल की पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए। मौके पर आयोजन समिति की ओर से सोनाली सिंह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जयराम पासवान, राजा कुमार, विनीत कुमार, मोहन पासवान, रामराज कुमार, विश्वजीत कुमार व रितेश कुमार थे। ---------- प्रतिभाशाली बेटियों को किया गया सम्मानित पीरो, संवाद सूत्र। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाली उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय लहराबाद की प्रतिभाशाली छात्राओं को यहां एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। कॉम्लेक्स रिसोर्स सेन्टर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय लहराबाद के सभागार में शनिवार को सम्मानित होने वाली छात्राओं में लहराबाद निवासी प्रमोद कुमार व कमला देवी की बेटी अंजनी कुमारी (469 अंक), पीरो निवासी विनोद शर्मा व बेबी देवी की बेटी मानवी (464 अंक) ओझवलिया निवासी श्रीकांत शर्मा व नीलू देवी की बेटी निधि कुमारी (466 अंक) शामिल हैं। ये सभी बेटियां उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय लहराबाद की छात्रा हैं। प्रधानाध्यापक रामकुमार राम ने कहा कि इन बेटियों ने सीमित संसाधनों के बीच अपनी मेहनत व दृढ़संकल्प के बूते मैट्रिक परीक्षा में 90 प्रतिशत से भी अधिक अंक हासिल किया है, जिससे विद्यालय का नाम रौशन हुआ है। शिक्षक बबन सिंह, अरविंद कुमार सिंह, चांदनी कुमारी, रोशनी कुमारी, विनोद कुमार, श्रीकांत शर्मा, कमला देवी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।