Police attacked again in Bihar liquor traders opened fire policemen saved their lives by running away बिहार में पुलिस पर फिर हमला; शराब धंधेबाजों ने की फायरिंग, भाग कर पुलिसवालों ने बचाई जान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Police attacked again in Bihar liquor traders opened fire policemen saved their lives by running away

बिहार में पुलिस पर फिर हमला; शराब धंधेबाजों ने की फायरिंग, भाग कर पुलिसवालों ने बचाई जान

बिहार में पुलिस पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला बक्सर से सामने आया है। जहां शराब उतार रहे धंधेबाजों ने उत्पाद विभाग की पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिसवालों पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिसकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में पुलिस पर फिर हमला; शराब धंधेबाजों ने की फायरिंग, भाग कर पुलिसवालों ने बचाई जान

बक्सर शहर के राज घाट पर शराब उतार रहे धंधेबाजों ने उत्पाद विभाग की पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस वालों पर सबों ने फायरिंग शुरू कर दी। किसी तरह सभी ने जान बचायी। हालांकि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार शनिवार की तड़के उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली कि यूपी से नाव के जरिए लाई गई शराब राज घाट पर उतारी जा रही है।

सुबह करीब चार बजे जैसे ही पुलिस पहुंची धंधेबाज फायरिंग करते हुए भाग निकले। पुलिस टीम ने मौके से दो बड़े बोरों में बंद शराब और एक बाइक बरामद की। इधर, घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। टाउन पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शराब के धंधेबाजों की पहचान कर ली गई है। अभी तक चार लोग चिह्नित किए गए हैं।

ये भी पढ़ें:पटना में पुलिस पर हमला, आरोपी को भी भीड़ ने छुड़ाया; FIR दर्ज
ये भी पढ़ें: पटना में ऑटो चालक ने ट्रैफिक जवान को डंडे से पीटा, काट दी अंगुली

सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने शाम होते-होते दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पूछे जाने पर पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।