Muzaffarpur Launches Awareness Campaign for AES and Chamki Fever Prevention संध्या चौपाल से एईएस से बचाव के लिए किया जागरूक, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Launches Awareness Campaign for AES and Chamki Fever Prevention

संध्या चौपाल से एईएस से बचाव के लिए किया जागरूक

मुजफ्फरपुर में एईएस और चमकी बुखार की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बच्चों के अभिभावकों को बीमारी के लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 12 April 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
संध्या चौपाल से एईएस से बचाव के लिए किया जागरूक

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एईएस, चमकी बुखार की रोकथाम और बचाव के लिए जागरूकता अभियान को गति प्रदान करते हुए दूसरे शनिवार को भी जिले की सभी पंचायतों में संध्या चौपाल का आयोजन हुआ। मुख्य कार्यक्रम डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में बोचहां प्रखंड की झपहां पंचायत के मझौलिया ग्राम में हुआ। डीएम ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बच्चों के अभिभावकों को बीमारी के लक्षण व बचाव के बारे में बताया।

कहा, बच्चों में एईएस संबंधी लक्षण मिलते ही बिना देर किए उपलब्ध किसी वाहन से उसे निकटतम सरकारी अस्पताल पहुंचाएं। स्वास्थ्य केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त ट्रेंड डॉक्टर हैं जो निर्धारित एसओपी के तहत इलाज करेंगे। कहा कि सरकारी अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टर की उपस्थिति दर्पण प्लस एप से मॉनिटरिंग कर सुनिश्चित की जा रही है। स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत डॉक्टरों की गुणवत्तापूर्ण ट्रेनिंग दी गई है तथा ट्रेंड डॉक्टर के द्वारा ही सरकारी मानक संचालन प्रक्रिया के तहत इलाज की उत्तम व्यवस्था है। जिले में एईएस के इलाज की व्यवस्था एवं संसाधन की चर्चा करते हुए डीएम ने कहा कि एसकेएमसीएच में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 100 बेड का डेडीकेटेड पीकू गठित है। इसके अतिरिक्त सदर अस्पताल से लेकर प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केद्रों में आवश्यक संसाधन से पूर्ण इलाज की समुचित व्यवस्था है। कहा कि जिलांतर्गत शून्य से 15 वर्ष तक आयुवर्ग के 11 लाख बच्चे हैं जिनके स्वास्थ्य की नियमित निगरानी आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता के माध्यम से गृह भ्रमण कर प्रतिदिन की जा रही है। संध्या चौपाल में उपस्थित सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने एईएस के लक्षण, सावधानी के तहत चमकी की तीन धमकी तथा लक्षण प्रतीत होते ही त्वरित रूप से अस्पताल पहुंचने की सलाह दी। सीएस ने चमकी की तीन धमकी (खिलाओ, जगाओ, अस्पताल ले जाओ ) का पालन करने को कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।