Teen Found Hanging from Tree in Bapugram Murder or Suicide बापुग्राम माध्यमिक स्कूल परिसर में पेड़ से लटका मिला किशोर का शव, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsTeen Found Hanging from Tree in Bapugram Murder or Suicide

बापुग्राम माध्यमिक स्कूल परिसर में पेड़ से लटका मिला किशोर का शव

-परिजनों ने गांव के ही तीन युवकों पर हत्या करने की दर्ज कराया केस -गांव

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 12 April 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
बापुग्राम माध्यमिक स्कूल परिसर में पेड़ से लटका मिला किशोर का शव

गुरपा थाना के बापुग्राम स्थित हाई स्कूल परिसर में पेड़ से लटका किशोर का शव मिला है। किशोर बापुग्राम गांव का ही रहने वाला था। इसमें परिजन ने युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका देने का आरोप लगाया है। वहीं प्रेम प्रसंग में किशोर द्वारा पेड़ से लटकर आत्महत्या कर लेने की गांव में चर्चा है। इधर, पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया है। ग्रामीणों ने देखा पेड़ से लटकता किशोर का शव

बताया गया है कि शुक्रवार को सुबह गांव वाले घर से बाहर निकल बधार की ओर जा रहे थे। इसी समय स्कूल परिसर में स्थित पेड़ से लटकता हुआ किशोर पर उनकी नजर पड़ी। इसके बाद इस घटना की पूरे गांव में शोर मच गया और काफी संख्या में ग्रामीण स्कूल परिसर में जुट गए। ग्रामीणों ने पेड़ से लटकता किशोर की पहचान गांव निवासी विजय मांझी के पुत्र सतीश कुमार (17) के रूप किया। इतने में खबर सुन किशोर के परिजन भी वहां पहुंचे गए। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से किशोर के शव को पेड़ से नीचे उतरा और घर लेते चले गए। इधर, घटना की खबर पाकर पुलिस गांव पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। साथ ही घटना के बारे में परिजनों व ग्रामीणों से बात कर जानकारी ली। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया।

मृतक की मां ने गांव के ही तीन युवकों पर हत्या का लगाया आरोप

मृतक किशोर की मां ने आरोप लगाई है कि उसके बेटे सतीश ने आत्महत्या नहीं किया है। उसकी हत्या की गई है। उसने इस संबंध में गुरपा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें उसने गांव के ही तीन युवकों पर सतीश की हत्या कर शव को स्कूल परिसर स्थित पेड़ से लटका देने का आरोप लगाई है।

बापुग्राम में किशोर के पेड़ से लटकता हुआ शव मिलने का मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा रहना बताया गया है। गांव में यह चर्चा है कि किशोर ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या कर ली है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है। उसका गांव में ही रिश्तेदार की महिला से प्रेम प्रसंग था। सतीश को शुक्रवार की रात 11 बजे मोबाइल से बात करते हुए देखा गया था। परिजनों ने इसके लिए डांट-फटकार किया था। इसी गुस्से में आकर उसने आधी रात के बाद पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले में निर्दोष युवकों को फंसाया जा रहा है।

कोट

बापुग्राम स्कूल परिसर में पेड़ से लटका किशोर का शव मिलने के मामले में मृतक किशोर की मां ने गांव के ही तीन युवकों पर बेटे की हत्या कर शव को पेड़ से लटका देने का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या है या आत्महत्या का पता चल पाएगा। पुलिस जांच कर रही है।

-अजय कुमार, थानाध्यक्ष, गुरपा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।