ट्रेन की चपेट में आने से घायल महिला की मौत
मंसूरचक में बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड पर अहियापुर गुमटी के पास शुक्रवार को एक ट्रेन के धक्के से 80 वर्षीय सरयू देवी की मृत्यु हो गई। मानसिक रूप से बीमार रहने के कारण वह घर से निकली थीं। उनके बेटे और...

मंसूरचक। बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड पर अहियापुर गुमटी के निकट शुक्रवार की सुबह ट्रेन के धक्के से घायल एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के भरगामा ओला खारवाल गांव निवासी स्व. कल्पू महतो की 80 वर्षीया पत्नी सरयू देवी के रूप में की गई है। मृतका के पुत्र अनिल महतो एवं पौत्र मनीष कुमार ने बताया कि मानसिक रूप से बीमार रहने के चलते कल भी वह घर से निकल गई थीं। हमलोग काफी खोजबीन भी किये बाद में पता चला कि अहियापुर में कोई महिला ट्रेन के धक्का से घायल हुई है तो वहां से मंसूरचक थाना गये तो वहां से उनका शव दिया गया जिसे पोस्टमार्टम कराने के बाद शनिवार को शव का दाह संस्कार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।