इग्नू की छात्रा ने पोस्टर प्रतियोगिता में दिखाया दम
Moradabad News - इग्नू क्षेत्रीय केंद्र नोएडा में दिल्ली और नोएडा के विद्यार्थियों के लिए टीबी उन्मूलन पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में कई छात्रों ने भाग लिया, जिसमें हिंदू कॉलेज की प्रिया सिंह...

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र नोएडा के तत्वावधान में दिल्ली और नोएडा परिक्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए टीबी उन्मूलन से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दिल्ली और इग्नू रीजनल सेंटर के अंतर्गत आने वाले सभी अध्ययन केंद्रों पर अध्ययनरत विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। इग्नू के हिंदू कॉलेज स्थित अध्ययन केंद्र की छात्रा प्रिया सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त कर न केवल अध्ययन केंद्र अपितु क्षेत्रीय केंद्र नोएडा का भी नाम रोशन किया। इस अवसर पर हिंदू कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसएस रावत, समन्वयक प्रो. एके सिंह ने छात्रा प्रिया सिंह को प्रमाण पत्र और पारितोषिक देकर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्रो. जेके पाठक, डॉ. सुनील कुमार, प्रो. पूजन प्रसाद, डॉ. उन्मेष सिन्हा, डॉ. राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।