मोमेंटो के साथ अंगवस्त्र देकर एसपी द्वारा सम्मानित किया गया
हनुमान जयंती के अवसर पर क्रीड़ा भारती का स्थापना दिवस मनाया गया। बक्सर में आयोजित कार्यक्रम में एसपी शुभम आर्य और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन किया। प्रतियोगिता में दक्षिण बिहार प्रांत के छात्रों ने...

युवा के लिए ------ उत्साह क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस सह हनुमान जयंती समारोह संपन्न राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है फोटो संख्या-17, कैप्सन- शनिवार को क्रीड़ा भारती की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मेडल और प्रशस्ति पत्र दिखाते छात्र-छात्राएं व उपस्थित डॉ. रमेश राय व अन्य। बक्सर, निसं। हनुमान जयंती के अवसर पर राष्ट्रव्यापी खेल संगठन क्रीड़ा भारती का स्थापना दिवस व हनुमान जयंती समारोह को लेकर अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्रीड़ा भारती बक्सर द्वारा गोयल धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन एसपी शुभम आर्य, क्रीड़ा भारती प्रांत मंत्री सह स्मृति ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के निदेशक डॉ. रमेश कुमार, एमवी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर सुभाषचंद्र पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं हनुमानजी व मां भारती के तैलचित्र पर पुष्पार्जन कर किया। वहीं, 8 दिसंबर 2024 को अखिल भारतीय क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा आयोजित किया गया था। जिसमें दक्षिण बिहार प्रांत से शामिल प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है। तृतीय स्थान प्राप्त पटना के अनुराग (बी.टेक.) को केंद्र से भेजी गई राशि 25 हजार रुपये का चेक, मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर एसपी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पूर्व हेरिटेज स्कूल में कबड्डी प्रतियोगिता, बाल विकास केंद्र सामूहिक योग एवं कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी में खो-खो प्रतियोगिता के विजेता-उपविजेता को अतिथियों द्वारा मेडल दिया गया। इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के भोजपुर विभाग संयोजक डॉ.अरविंद सिंह, जिला मंत्री अरविंद राय, पूर्व मंत्री सह सदस्य जय प्रकाश यादव, संदीप आर्य, आशुतोष ओझा, संजय मिश्र, डॉ. निवास चतुर्वेदी सहित सैकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।