खेल महोत्सव शौर्य के विजेता सम्मानित हुए
Lucknow News - लखनऊ में एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव 'शौर्य' का समापन हुआ। समारोह का उद्घाटन एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट विजय सिंह चौहान ने किया। सीएस ब्रांच ने पहला स्थान हासिल किया,...

लखनऊ, संवाददाता। एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव शौर्य का समापन हुआ। रंगारंग समारोह का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय एथलीट, एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट विजय सिंह चौहान व कुश्ती कोच शिखा त्रिपाठी व एसआर ग्रुप के वाईस चेयरमैन पियूष सिंह चौहान ने कबूतर उड़ाकर किया। पूरे खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सीएस ब्रांच ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि आर ग्रुप दूसरे व एआई/एआईएमएल/डीएस ब्रांच तीसरे स्थान पर रहा। विजेता प्रतिभागियों को एमएलसी पवन सिंह चौहान ने प्रमाण पत्र व मेडल देकर कर सम्मानित किया। एमएलसी पवन सिंह चौहान ने धैर्य को सफलता की कुंजी और अनुशासन बताया। उन्होंने कहा कि खेल से हम टीम भावना, निष्ठा व नेतृत्व क्षमता जैसे जीवन मूल्यों का विकास करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।