गंगा घाट पर शराब उतार रहे धंधेबाजों ने पुलिस टीम पर किया हमला
बक्सर के राज घाट पर शराब उतार रहे धंधेबाजों ने उत्पाद विभाग की पुलिस टीम पर गोलीबारी की। पुलिस ने घटना के समय मौके पर पहुंचकर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, शराब के धंधेबाज मौके से भाग गए।...

पेज वन के लिए --------------- ---------- फायरिंग घटना की सूचना मिलते ही टाउन पुलिस मौके पर पहुंच गई नाव के जरिए लाई गई शराब राज घाट पर उतारी जा रही थी बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के राज घाट पर शराब उतार रहे धंधेबाजों ने उत्पाद विभाग की पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस वालों पर सबों ने फायरिंग शुरु कर दी। किसी तरह सबों ने जान बचाई। हालांकि इस मामले में दो लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की तड़के उत्पाद विभाग की पुलिस टीम को सूचना मिली कि यूपी से नाव के जरिए लाई गई शराब राज घाट पर उतारी जा रही है। तुरत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तब करीब चार बज रहे थे। पुलिस को देखते ही शराब के धंधेबाजों ने फायरिंग शुरु कर दी और वहां से भाग निकले। पुलिस टीम ने मौके से दो बड़े बोरों में बंद शराब और एक बाइक बरामद की। जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम में महज तीन ही लोग थे, जिसके चलते शराब के धंधेबाजों ने गोली चलाने की दुस्साहस की। इधर, घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। टाउन पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शराब के धंधेबाजों की पहचान कर ली गई है। अभी तक चार लोग चिह्नित किए गए हैं। सूत्रों से मिली सूचना के मुताबिक पुलिस ने शाम होते-होते इनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पूछे जाने पर पुलिस ने कुछ खास बताने से इंकार कर दिया। अन्य दो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द ये दोनों भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।