Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsDurga Idol Immersion and Rituals 551 Young Girls Worshipped on Vasant Navratri
551 कुंवारी कन्याओं को कराया गया ज्योनार
बीहट में वासंतिक नवरात्र पर शीतला मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इसके बाद 551 कुंवारी कन्याओं का पूजन कर ज्योनार कराया गया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी और अन्य उपस्थित थे।
Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 12 April 2025 08:25 PM

बीहट। वासंतिक नवरात्र पर शीतला मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के उपरांत शनिवार को 551 कुंवारी कन्याओं को ज्योनार कराया गया। शीतला मंदिर के पुजारी महेश दास जी महाराज, व्यवस्थापक कन्हैया कुमार, निशांत कुमार, हर्ष कुमार, लकी कुमार, गुलशन, मन्नू ने विधिवत तरीके से पहले कुंवारी कन्याओं का पूजन किया और उसके बाद ज्योनार कराया। मौके पर रिकेश कुमार, नितेश कुमार, रामहित कुमार, बबलू कुमार, गणपति कुमार, गौतम कुमार, हर्ष राज, यशस्वी आनंद, प्रियम कुमार समेत अन्य मौजूद थे। (नि.सं.)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।