अपार आईडी पर प्रविष्टि करना सुनिश्चित करें
दरभंगा में डीडीसी चित्रगुप्त कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में अपार आईडी, छात्रवृत्ति योजना, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन पर चर्चा...

दरभंगा। समाहरणालय सभागार में सोमवार को डीडीसी चित्रगुप्त कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा की समीक्षात्मक बैठक हुई। डीडीसी ने कहा कि अपार आईडी सरकार की प्राथमिकता में है। सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय अपार आईडी पर प्रविष्टि करना सुनिश्चित करें। उन्होंने डीईओ को बीईओ के साथ अपार आईडी एवं छात्रवृत्ति योजना को लेकर बैठक करने का निर्देश दिया। कहा कि बिना कार्य कराए किसी को भी अग्रिम भुगतान नहीं करें, जांच में दोषियों पर तत्काल कार्रवाई होगी। डीईओ ने सभी संबंधित पदाधिकारी को वित्तीय वर्ष में किए गए कार्य के लिए लंबित भुगतान को जल्द से जल्द करने को कहा। सर्व शिक्षा अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं के संबंध में डीपीओ जमाल मुस्तफा ने प्रकाश डाला। बैठक में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव, अपार आईडी, ई शिक्षा कोष पर शिक्षकों की उपस्थिति, शत प्रतिशत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन, कक्षा एक से आठ के बच्चों का सौ दिवसीय गणितीय कौशल एवं भाषा कौशल विकास अभियान के तहत बच्चों के मिडे लाइन आंकड़ों की प्रविष्टि, पीएम पोषण योजना, असैनिक निर्माण कार्य आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में डीईओ कृष्णानंद सदा, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, डीपीओ शिक्षा नवीन कुमार ठाकुर, शाहिद जमाल एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।