Daring Daylight Robbery Thieves Steal 4 Lakhs from Businessmen in Darbhanga पूरी रेकी के बाद वारदात को दिया अंजाम, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDaring Daylight Robbery Thieves Steal 4 Lakhs from Businessmen in Darbhanga

पूरी रेकी के बाद वारदात को दिया अंजाम

दरभंगा में एफसीआई गोदाम के पास दिनदहाड़े चार लाख की लूट की घटना हुई। बदमाशों ने व्यवसायियों से पैसे भरा बैग छीना और विरोध करने पर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। पुलिस ने घटना की पुष्टि की है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 13 May 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
पूरी रेकी के बाद वारदात को दिया अंजाम

दरभंगा। विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के अति व्यस्त सड़क पर एफसीआई गोदाम के पास दिनदहाड़े चार लाख की लूट की घटना को अंजाम देकर बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी। बदमाशों ने घटनास्थल पर केवल व्यवसायियों से रुपए भरा बैग ही नहीं छीना, बल्कि विरोध करने पर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया। बदमाशों के मोड्स ऑपरेंडी को देखते हुए इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि पूरी तरह सुनियोजित तरीके से उन्होंने वारदात को अंजाम दिया है। सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने भी इस बात से इनकार नहीं किया कि मधुबनी के घोघरडीहा से रवाना होने के समय से ही बदमाश दोनों व्यवसायियों की रेकी कर रहे थे।

दोनों व्यवसायियों ने बताया कि वे ट्रेन से दरभंगा जंक्शन पर उतरे थे। वहां से वे ऑटो से शिवधारा बाजार समिति के लिए रवाना हुए थे। उनके इस बयान से पूरा अंदेशा है कि ट्रेन में बदमाशों का लाइनर भी मौजूद था। ट्रेन के दरभंगा पहुंचने तक लाइनर व्यवसायियों के मूवमेंट से बदमाशों को लगातार अपडेट कर रहा होगा। दरभंगा जंक्शन पर ट्रेन से उतरते ही बदमाशों को संभवत: लाइनर से सूचना मिल गई होगी। वहीं दूसरी ओर जिस जगह वारदात को अंजाम दिया गया, वह जगह भी बदमाशों ने पूरे होमवर्क के बाद तय की होगी। वारदात को उन लोगों ने बेला मोड़ के पास अंजाम दिया। वहां से कई दिशाओं में फरार होना उनके लिए आसान हो सकता था। हुआ भी यही। घटना को अंजाम देकर वे आराम से फरार हो गए। डीएमसीएच जख्मी संजीत कुमार ने बताया कि ट्रेन से उतरकर वे अपने चाचा के साथ ऑटो से बाजार समिति जा रहे थे। इसी दौरान एफसीआई गोदाम के पास बाइक से पहुंचे दो बदमाशों ने ऑटो रोककर उन्हें बाहर खींच लिया। इसके बाद वे उनके चाचा से रुपए भरा बैग छीनने का प्रयास करने लगे। विरोध करने पर हम दोनों पर पिस्टल के बट से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद बैग छीनकर वे फरार हो गए। बैग में चार लाख रुपए थे। उन्होंने बताया कि 407 पर मैदा लोड करा उन्हें यहां से ले जाना था। इसके अलावा बाजार समिति से किराना सामग्री की भी खरीदारी करनी थी। सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बदमाश मधुबनी से ही व्यवसायियों की रेकी कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।