Discussion on Short Stories at Mithila Literary Forum Call for Mithila State Formation लघु कथा से जल्दी जाता है समाज में संदेश, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDiscussion on Short Stories at Mithila Literary Forum Call for Mithila State Formation

लघु कथा से जल्दी जाता है समाज में संदेश

दरभंगा में मिथिला लेखक मंच के तत्वावधान में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें लघु कथा पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने लघु कथा के महत्व को बताया और साहित्य के प्रति समर्पण की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रो....

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 21 April 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on
लघु कथा  से जल्दी जाता है समाज में संदेश

दरभंगा। मिथिला लेखक मंच के तत्वावधान में रविवार को डॉ. शंकर झा की अध्यक्षता व चन्द्रेश के संचालन में संगोष्ठी हुई। इसमें लघु कथा पर चर्चा हुई। इसमें वक्ताओं ने कहा कि लघु कथा के माध्यम से समाज में संदेश जल्दी चला जाता है। कहा कि समय के प्रवाह में लोग साहत्यि पर कम समय देते हैं और अन्य जगह ज्यादा समय देते हैं। इसलिए हम लोग साहत्यि के प्रति समर्पित रहें। प्रो. उदय शंकर मश्रि ने कहा कि उत्तर प्रदेश को भारत सरकार चार राज्यों के रूप में विभाजित कर रही है। इसी तरह बिहार को दो भागों में विभाजन कर मिथिला राज्य नर्मिाण किया जाना चाहिए। यह मांग भारत सरकार से करते हैं। मौके पर डॉ. राजकिशोर झा, प्रो. चन्द्रमोहन पड़वा, प्रो. चन्द्रशेखर बूढ़ा भाई, प्रो. उदय शंकर मश्रि आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।