ब्लड बैंक में एक्सरे मशीन की शिफ्टिंग शुरू, मिलेगी राहत
डीएमसीएच के नए सर्जिकल भवन में सर्जरी और आर्थोपेडिक विभाग के ऑपरेशन थिएटरों का संचालन शुरू हो गया है। मरीजों को अब एक ही छत के नीचे ब्लड बैंक और डिजिटल एक्सरे की सुविधाएं मिलने वाली हैं। ब्लड बैंक को...
डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में सर्जरी और आर्थोपेडिक विभाग के ऑपरेशन थिएटरों का संचालन शुरू हो जाने से मरीजों को काफी राहत मिली। अब उन्हें जल्द ही एक ही छत के नीचे ब्लड बैंक और डिजिटल एक्सरे की सुविधा मिल जाएगी। नए भवन में ब्लड बैंक को शिफ्ट करने की कवायद जोरशोर से चल रही है। न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में ब्लड बैंक के शिफ्ट होने के बाद लाइसेंस के लिए 22 अप्रैल को टीम वहां का निरीक्षण करेगी। ब्लड बैंक के लिए निर्धारित मापदंड के अनुसार यूनिट को तैयार कर लिया गया है। फिलहाल डीएमसीएच के रीजनल ब्लड बैंक का संचालन पुरानी सर्जिकल भवन में हो रहा है। नई बिल्डिंग से ब्लड बैंक के काफी दूर अवस्थित रहने के कारण परिजनों को मरीजों के लिए ब्लड लाने में काफी परेशानी होती है।
वहीं दूसरी ओर न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में पुराने इमरजेंसी के भवन से डिजिटल एक्सरे को शिफ्ट करने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। नए भवन में स्थित मशीन के खराब हो जाने से इमरजेंसी के मरीजों को लादकर एक्सरे के लिए पुराने भवन स्थित यूनिट में ले जाना पड़ता है। सर्जरी और आर्थो विभाग में इलाजरत मरीजों को एक्सरे के लिए वहां से काफी दूर स्थित भवन तक ले जाने में परिजनों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। मरीज भी परेशान हो जाते है। नई सर्जिकल बिल्डिंग में एक्सरे मशीन को शिफ्ट करने के लिए कमरे को तैयार कराया जा रहा है। बताया जाता है कि चंद दिनों में डिजिटल एक्सरे मशीन को वहां स्थापित कर दिया जाएगा। अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी ने बताया कि एक ही छत के नीचे मरीजों को सभी सुविधाएं जल्द मुहैय्या करा दी जाएंगी। क्लिनिकल पैथोलॉजी विभाग को भी न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही है। सीटी स्कैन मशीन लगाना को बीएमएसआईसीएल को लिखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।