कतरौल में हुआ हादसा बाइक सवार की मौत
जाले थाना क्षेत्र में 9 फरवरी को महिन्द्रा थार और बाइक के बीच हुई टक्कर में 29 वर्षीय विकास कुमार तिवारी की मौत हो गई। विकास को गंभीर चोटें आईं और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित...

जाले। मझौली-चोरौत एनएच 527 सी पर गत नौ फरवरी की रात जाले थाना क्षेत्र के कतरौल बाजार के पास महिन्द्रा थार और बाइक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में बाइक चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिले के बोखड़ा प्रखंड के उखड़ा गांव के वार्ड तीन निवासी स्व. इन्द्रेश तिवारी के 29 वर्षीय पुत्र विकास कुमार तिवारी के रूप में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों वाहनों के आमने-सामने की टक्कर में विकास गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने राहत एवंं बचाव कार्य करते हुए विकास को इलाज के लिए बोखड़ा स्थित अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर जाले थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा। वहीं, घटनास्थल से दो वाहनों को जब्त कर थाना भेजा। परिजनों के अनुसार विकास सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं उसकी मरम्मत का काम करता था। इस हादसे की खबर मिलते ही उसके गांव का माहौल गमगीन हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।