Flight Cancellations Continue Passengers Stranded at Darbhanga Airport हैदराबाद की फ्लाइट नहीं पहुंची, दिल्ली की भी रद्द, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsFlight Cancellations Continue Passengers Stranded at Darbhanga Airport

हैदराबाद की फ्लाइट नहीं पहुंची, दिल्ली की भी रद्द

दरभंगा में सोमवार को उड़ानों के रद्द होने का सिलसिला जारी रहा। नई दिल्ली से आने वाली फ्लाइट एसजी 495 और हैदराबाद से एसजी 766 लगातार रद्द हुईं। यात्रियों में अफरातफरी का माहौल है और स्पाइसजेट ने कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 25 March 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
हैदराबाद की फ्लाइट नहीं पहुंची, दिल्ली की भी रद्द

दरभंगा। उड़ानों के रद्द रहने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। नई दिल्ली से दोपहर 3.30 बजे दरभंगा पहुंचने वाली फ्लाइट एसजी 495 के नहीं पहुंचने से यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। दरभंगा से दिल्ली के लिए फ्लाइट एसजी 496 से टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को मायूस होकर लौटना पड़ा। शेड्यूल में रहने के बावजूद इसे रद्द कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर लगातार शेड्यूल में रखे जाने के बावजूद सोमवार को लगातार सातवें दिन हैदराबाद से स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 766 दरभंगा एयरपोर्ट पर नहीं पहुंची। इस वजह से दरभंगा से हैदराबाद के लिए फ्लाइट एसजी 767 भी रद्द रही। इस फ्लाइट कोलगातार रद्द किए जाने को लेकर यात्रियों के बीच ऊहापोह की स्थिति है। विमानन कंपनी की ओर से इस सिलसिले में कोई वक्तव्य जारी नहीं किया जा रहा है। दरभंगा और हैदराबाद के बीच एक अन्य विमानन कंपनी की फ्लाइट का संचालन काफी दिनों से नियमित रूप से हो रहा है।

इधर, दोनों शहरों के बीच स्पाइसजेट की ओर से फ्लाइट की शुरुआत किए जाने से यात्रियों में हर्ष था। हालांकि लगातार फ्लाइट के रद्द रहने से यात्रियों के हाथ मायूसी लग रही है। वहीं दूसरी ओर अन्य सात जोड़ी विमानों का परिचालन निर्धारित समय के अनुसार हुआ। इससे यात्रियों को राहत मिली। उधर, हैदराबाद की फ्लाइट के रद्द रहने पर लोग कई सवाल उठा रहे हैं। दरभंगा एयरपोर्ट पर हैदराबाद से अपने भाई को लेने मधुबनी के राजनगर से पहुंचे हृदय कुमार ने कहा कि अगर फ्लाइट को रद्द ही करना रहता है तो पूर्व में ही इसकी सूचना दी जानी चाहिए थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।