रिश्तों के सर्वे की चौंकाने वाली रिपोर्ट, 5-10 के बीच क्यों टूट रहीं एक तिहाई शादियां?
- सर्वे में तीन श्रेणी में दंपतियों को बांटा गया था। इसमें पांच से दस साल, दस से 20 साल और 20 से 35 साल के वैवाहिक जीवन वाली श्रेणी थी। 30 से 35 साल के वैवाहिक जीवन वाले दंपती को भी इसमें शामिल किया गया। सर्वे रिपोर्ट चौंकाने वाले हैं।

शादी के पांच से दस साल के बीच ही एक-तिहाई रिश्तों में न सिर्फ तल्खियां बढ़ रही हैं, बल्कि मामले तलाक तक पहुंच रहे हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग के सर्वे में यह चौंकानेवाली जानकारी सामने आई है। दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच 60 दिनों तक किये गये सर्वे में 36.65 फीसदी दंपती के रिश्तों में दरार पाई गई। रिपोर्ट के अनुसार पति-पत्नी के बीच संबंधों में खटास की शुरुआत छोटी वजहों से हो रही और आगे चलकर बड़ा रूप धारण कर रहा है। सर्वे में बिहार के पांच लाख 76 हजार 654 दंपती को शामिल किया गया था। इसमें दो लाख 50 हजार पत्नियां ऐसी थीं, जिन्होंने सखी वन स्टॉप सेंटर पर पति की शिकायत दर्ज करा चुकी हैं। सर्वे में ऐसे दंपती को शामिल किया गया, जिनकी शादी के पांच साल से 35 साल हो गए हैं, जहां शादी के पांच से दस साल के बीच पति-पत्नी के रिश्तों में सबसे ज्यादा दरार पाई गईं। वहीं शादी के 25 साल पूरे करनेवाले दंपतियों के रिश्ते मजबूत पाए गए। संबंधों में खटास की एक बड़ी वजह दंपती का एक-दूसरे पर आरोप लगाना है।
सर्वे में दंपतियों को तीन श्रेणियों में बांटा गया था
सर्वे में तीन श्रेणी में दंपतियों को बांटा गया था। इसमें पांच से दस साल, दस से 20 साल और 20 से 35 साल के वैवाहिक जीवन वाली श्रेणी थी। 30 से 35 साल के वैवाहिक जीवन वाले दंपती को भी इसमें शामिल किया गया। इसमें पढ़े-लिखे और कम पढ़े-लिखे दोनों तरह के दंपतियों को सर्वे में रखा गया। इसमें देखा गया कि पढ़े-लिखे और कम पढ़े-लिखे के सोच में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। रिश्ते दोनों में ही खराब हो रहे हैं। जिन लोगों की शादी के पांच से दस साल हो गये हैं, उनमें अहंकार अधिक है।
रिश्ते खराब होने के बाद ज्यादातर महिलाएं फैमिली कोर्ट जाती हैं। इससे पहले महिला हेल्पलाइन, महिला थाना आदि में भी केस दर्ज होता है। काउंसिलर की ओर से पहले तो रिश्ते बचाने का प्रयास किया जाता है, लेकिन रिश्ता नहीं बचता है तो ऐेसे रिश्ते बाद में तलाक तक पहुंच जाते हैं।
रिश्ते खराब होने के मामले फैमिली कोर्ट और काउंसिलर के पास पहुंच रहे
5 से 10 साल : विवाद के प्रमुख कारण
● एक-दूसरे पर छोटी-छोटी बातों पर लगाते हैं आरोप
● एक-दूसरे पर उम्मीद अधिक होने से लड़ाई और झगड़े
● घर के काम और बच्चों की परवरिश को लेकर झगड़ा
● आपस में कम, परिवार के अन्य लोगों से करते हैं अधिक बातें साझा
● एक-दूसरे पर शक करने से रिश्ते में आती है दरार
दस से 20 साल शादी वाले दंपती
● एक दूसरे को समझने लगते हैं
● किसी तरह गलती होने पर उसे मानने लगते हैं
● बच्चे की पढ़ाई, शादी आदि टॉपिक पर एक विचार होना शुरू होता है
● बच्चे की पढ़ाई पर अधिक गंभीर होने लगते हैं
● एक दूसरे से भावनात्मक लगाव होने लगता है, इसकी वजह बच्चे होते हैं
20 से 35 साल शादी वाले दंपती
● एक-दूसरे से भावनात्मक रूप से जुड़े रहते हैं
● आरोप नहीं लगाते, बल्कि सलाह लेते हैं
● एक दूसरे की बातें सुनते हैं और समझते हैं
● हर बात साझा करते हैं
● गुस्सा नहीं करते बल्कि प्यार से बात करते हैं