Vande Bharat train will run from this station in Bihar along with Amrit Bharat अमृत भारत ही नहीं, बिहार के इस स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन भी चलेगी; दोनों का रूट अलग, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Vande Bharat train will run from this station in Bihar along with Amrit Bharat

अमृत भारत ही नहीं, बिहार के इस स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन भी चलेगी; दोनों का रूट अलग

बिहार से दिल्ली के लिए नई अमृत भारत ट्रेन चलने वाली है। इसी के साथ दिल्ली के लिए एक नई वंदे भारत ट्रेन की भी शुरुआत की जाएगी। हालांकि, दोनों गाड़ियों को अलग-अलग रू से चलाया जाएगा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरSat, 12 April 2025 07:59 AM
share Share
Follow Us on
अमृत भारत ही नहीं, बिहार के इस स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन भी चलेगी; दोनों का रूट अलग

चुनावी साल में बिहार को रेलवे की ओर से नई आधुनिक ट्रेनों की सौगात मिलने वाली है। बिहार की दूसरी अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत इसी महीने होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को सहरसा-नई दिल्ली अमृत भारत ट्रेन को मधुबनी से हरी झंडी दिखा सकते हैं। इस बीच जानकारी मिली है कि सहरसा से दिल्ली के लिए एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी चलाई जाएगी। हालांकि, इसका रूट अमृत भारत से अलग होगा।

समस्तीपुर रेल मंडल ने सहरसा स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। वंदे भारत ट्रेन के रखरखाव के लिए बुनियादी ढांचा विकसित करने की कवायद कीजा रही है। इसे लेकर वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियरिंग विभाग ने काम तेज कर दिया है। विभाग की ओर से बताया गया कि सहरसा स्टेशन पर बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए ओएचई को संशोधित कर लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:बिहार को मिलेगी दूसरी अमृत भारत ट्रेन, पीएम इस दिन दिखाएंगे हरी झंडी; जानिए रूट

मुजफ्फरपुर होकर चलेगी वंदे भारत ट्रेन

रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सहरसा से नई दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन का संचालन मुजफ्फरपुर के रास्ते किया जाएगा। तैयारी पूरी होने के बाद इसका टाइम टेबल जारी किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस ट्रेन को मुजफ्फरपुर से दिल्ली पहुंचने में महज 13 घंटे का समय लगेगा। सहरसा से यह ट्रेन खुलकर बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू, लखनऊ के रास्ते नई दिल्ली पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें:बिहार के इस शहर को एक नहीं, मिलेंगी 4 वंदे भारत ट्रेनें? रेलवे ने मांगी रिपोर्ट

दरभंगा होकर चलेगी अमृत भारत ट्रेन

वहीं, सहरसा से दिल्ली के लिए प्रस्तावित अमृत भारत ट्रेन को दरभंगा, सीतामढ़ी होकर चलाया जाएगा। 24 अप्रैल को पीएम मोदी मधुबनी रैली में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। इस ट्रेन का रैक पिछले दिनों बिहार पहुंच गया था। समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से नई अमृत भारत ट्रेन का ट्रायल भी किया है। सहरसा स्टेशन पर ही वंदे भारत और अमृत भारत का मेंटनेंस किया जाएगा।