बस्ती-अयोध्या हाईवे पर डबल डेकर बस ने ट्रक में मारी टक्कर, दो की मौत, सात लोग घायल
Basti News - बस्ती में रात लगभग 12 बजे एक डबल डेकर बस ने खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मारी। दुर्घटना में ट्रक चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को एम्बुलेंस से नजदीकी स्वास्थ्य...
बस्ती। छावनी थानाक्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर विक्रमजोत कस्बे के सामने बीती रात लगभग 12 बजे बस्ती-अयोध्या लेन पर खडी ट्रक में गोरखपुर से राजस्थान जा रही एक डबल डेकर बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। दुर्घटना में ट्रक चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं सात लोगों के गम्भीर रूप से घायल होने सूचना है। मौके पर पहुंचे चौकी के सिपाहियों और स्थानीय लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस व निजी वाहनों से सीएचसी भेजा। चौकी इंचार्ज रितेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी विक्रमजोत के समीप अयोध्या जाने वाले लेन में एक ट्रक में पीछे से आ रही डबल डेकर यात्री बस से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें चालक समेत दो की मौत और सात यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। एक मृतक की पहचान भीम राम पुत्र रामदयाल गोपालगंज बिहार व एक व्यक्ति की पहचान नही की जा सकी है। घायलो को एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पहुंचाया गया, जहा से उन्हें मेडिकल कालेज दर्शन नगर अयोध्या रेफर किया गया । दुर्घटनाग्रस्त वाहनो को क्रेन के जरिए हटाया जा चुका है। यातायात सुचारु रुप से खोल दिया गया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।