RJD Congress to discuss seat sharing amid dispute on CM face MGB meeting on 17th April सीएम फेस पर रार के बीच राजद, कांग्रेस सीटों पर मंथन करेगी; महागठबंधन की बैठक 17 को, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़RJD Congress to discuss seat sharing amid dispute on CM face MGB meeting on 17th April

सीएम फेस पर रार के बीच राजद, कांग्रेस सीटों पर मंथन करेगी; महागठबंधन की बैठक 17 को

महागठबंधन ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर 17 अप्रैल को अहम बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि इस में आरजेडी, कांग्रेस और अन्य घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा की जाएगी।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 12 April 2025 10:08 AM
share Share
Follow Us on
सीएम फेस पर रार के बीच राजद, कांग्रेस सीटों पर मंथन करेगी; महागठबंधन की बैठक 17 को
ये भी पढ़ें:तेजस्वी पर नरम नहीं कांग्रेस, सचिन पायलट की दो टूक बात- बहुमत मिले तब CM चुनेंगे

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर पेंच फंसा हुआ है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस सीट शेयरिंग पर चर्चा शुरू करने वाली है। पटना में आगामी 17 अप्रैल को महागठबंधन की बैठक बुलाई गई है। इसमें बिहार चुनाव में इलेक्शन की रणनीति और सीट बंटवारे पर पहले दौर की चर्चा होगी। इसमें आरजेडी और कांग्रेस के साथ ही लेफ्ट पार्टियों के नेता भी शामिल होंगे। बता दें कि राजद के नेता तेजस्वी यादव को सीएम कैंडिडेट बता रहे हैं, जबकि कांग्रेस चुनाव नतीजों के बाद मुख्यमंत्री तय करने की बात कह रही है।

रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि महागठबंधन के बैठक की तारीख 17 अप्रैल तय की गई है। इसमें सभी घटक दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। माना जा रहा है कि राजद, कांग्रेस और वाम दल सीट शेयरिंग को लेकर अपने प्रस्ताव सहयोगियों के सामने रखेंगे। मुख्यमंत्री के चेहरे पर इस बैठक में चर्चा होगी या नहीं, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

तेजस्वी यादव के नाम पर सहमत नहीं कांग्रेस

कांग्रेस के शीर्ष नेता आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम कैंडिडेट मानने पर सहमत नहीं है। बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने पिछले दिनों कहा था कि मुख्यमंत्री पर बाद में फैसला लिया जाएगा। गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट से पटना में जब इस पर सवाल किया गया तो, उन्होंने साफ कहा कि महागठबंधन को बहुमत मिलने के बाद सीएम का नाम तय किया जाएगा।

दूसरी ओर, लालू यादव की पार्टी आरजेडी तेजस्वी को सीएम का चेहरा घोषित कर चुकी है। आरजेडी नेताओं का कहना है कि बिहार में महागठबंधन तेजस्वी के चेहरे पर ही चुनावी मैदान में उतरेगा। इस मुद्दे पर अब राजद और कांग्रेस के बीच घमासान छिड़ा हुआ है। सीट शेयरिंग को लेकर होने वाली बैठक में सीएम फेस को लेकर भी चर्चा हो सकती है।