Mithila Literary Forum Hosts Seminar on Social Issues through Theatre समाज के बदलते मूल्यों पर जरूरी है चर्चा, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsMithila Literary Forum Hosts Seminar on Social Issues through Theatre

समाज के बदलते मूल्यों पर जरूरी है चर्चा

दरभंगा में मिथिला लेखक मंच ने संगोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें नाटक 'सेनुरक मोल' और 'सुरदास' की समीक्षा की गई। मुख्य अतिथि शंभू नाथ मश्रि ने कहा कि नाटक समाज में बदलते मूल्यों पर चर्चा करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 28 April 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
समाज के बदलते मूल्यों पर जरूरी है चर्चा

दरभंगा। मिथिला लेखक मंच के तत्वावधान में रविवार को संगोष्ठी का आयोजन वैद्यनाथ विमल की अध्यक्षता में किया गया। संगोष्ठी में राधेश्याम पोद्दार रचित नाटक सेनुरक मोल और सुरदास की समीक्षा हुईं। मुख्य अतिथि कलकत्ता के नाटककार शंभू नाथ मश्रि ने कहा कि अभिनयात्मक विधा एक विशष्टि विधा है। इसके माध्यम से समाज के बदलते मूल्यों पर चर्चा जरूरी है। उन्होंने कहा कि नाटक सामाजिक कुरीतियों के समाधान की दिशा भी देते हैं। इन कसौटियों पर उपर्युक्त दोनों नाटक सफल साबित हुए हैं। प्रो. उदय शंकर मश्रि ने कहा कि मिथिला में नाटक पर बहुत काम हुआ है। लेखक राधेश्याम पोद्दार ने कहा कि समाज में दहेज प्रथा की कुरीतियों को दिखाने और समाधान दिखाने का प्रयास किया है। डॉ. सत्येंद्र कुमार झा ने कहा कि दोनों नाटक समाज को संदेश देने में सफल हैं। डॉ. विजय शंकर झा, डॉ. उषा चौधरी, सुनिता झा, डॉ. वद्यिानाथ झा, चंद्रेश, प्रो. चंद्र मोहन पड़वा, प्रो. चंद्रशेखर झा बूढ़ाभाई, राम प्रसाद पोद्दार, डॉ. सुमन कुमार पोद्दार, विपिन झा, शिवम कुमार झा, सुमित कुमार झा, भवन मश्रि, प्रिंस राज, सुभाष कुमार झा, पंकज ठाकुर, रौशन कुमार राही, दुर्गानंद ठाकुर, चंद्रमोहन पोद्दार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।