PM Modi s Rally in Madhubani Over 10 000 Livelihood Women Participate दस हजार जीविका दीदियां हुईं शामिल, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPM Modi s Rally in Madhubani Over 10 000 Livelihood Women Participate

दस हजार जीविका दीदियां हुईं शामिल

मधुबनी के बिदेश्वर स्थान पर आयोजित पीएम मोदी की जनसभा में दरभंगा जिले से 10,000 से अधिक जीविका दीदियां शामिल हुईं। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना के तहत महिलाएं अपने पारंपरिक खाद्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 25 April 2025 05:19 AM
share Share
Follow Us on
दस हजार जीविका दीदियां हुईं शामिल

लहेरियासराय। मधुबनी के बिदेश्वर स्थान में गुरुवार को आयोजजित पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा में दरभंगा जिले से 10 हजार से अधिक जीविका दीदियां शामिल हुईं। जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) डॉ. ऋचा गार्गी ने कहा कि दरभंगा की 10 हजार से अधिक जीविका दीदियों ने कार्यक्रम में हस्सिा लिया। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती प्रखंडों जैसे मनीगाछी, तारडीह, घनश्यामपुर, सदर, केवटी और बेनीपुर से सबसे अधिक जीविका दीदियां इस सभा में शामिल हुईं। कार्यक्रम में हस्सिा लेकर सभी दीदियां बहुत खुश हैं। तारडीह प्रखंड की काली देवी ने कहा कि पीएमएफएमई योजना से मखाना विपणन में मुझे नई दिशा मिली। प्रधानमंत्री द्वारा मखाना को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलने से आज हमें अपने परश्रिम का वास्तविक मूल्य मिल रहा है।

जिला संचार प्रबंधक राजा सागर ने कहा कि अब तक जिले की 1,386 से अधिक दीदियां पीएमएफएमई योजना से लाभान्वित हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना (पीएमएफएमई) के तहत लाभ प्राप्त कर रही महिलाएं अब अपने पारंपरिक खाद्य कौशल को व्यावसायिक रूप देकर आत्मनर्भिरता की मिसाल बन रही हैं। तिलौरी, पापड़, मखाना, मसाला, अचार, सत्तू, बेसन जैसे परंपरागत खाद्य उत्पादों को अब महिलाएं बड़े स्तर पर तैयार कर बाजार में बेच रही हैं। इस योजना की मदद से वे न केवल अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर रही हैं, बल्कि अन्य महिलाओं को भी स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।