Police Seizes 20 Cartons of Suspicious Cough Syrup in Darbhanga टोटो से 20 कार्टन कफ सिरप बरामद, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPolice Seizes 20 Cartons of Suspicious Cough Syrup in Darbhanga

टोटो से 20 कार्टन कफ सिरप बरामद

दरभंगा के मब्बी थाना क्षेत्र के शिवधारा चौक पर पुलिस ने एक टोटो से लगभग 20 कार्टन संदिग्ध कफ सिरप बरामद किया। टोटो चालक को हिरासत में लिया गया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। ड्राइवर ने बताया कि वह...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 11 April 2025 03:38 AM
share Share
Follow Us on
टोटो से 20 कार्टन कफ सिरप बरामद

दरभंगा। मब्बी थाना क्षेत्र के शिवधारा चौक पर गुरुवार की दोपहर एक टोटो से लगभग 20 कार्टन संदग्धि कप सिरफ पुलिस ने बरामद किया। टोटो चालक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि कफ सिरप लदे टोटो को शिवधारा में कुछ लोगों ने घेर लिया था। टोटो ड्राईवर से उनका विवाद चल रहा था। इसी बीच पुलिस की गश्ती गाड़ी मौके पर पहुंची। मामला संदग्धि जान पुलिस कफ सिरप लदे टोटो सहित ड्राइवर को पूछताछ के लिए थाना ले गई। ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि उक्त कफ सिरप वह मर्जिापुर की एक कोरियर कंपनी से लेकर शिवधारा की एक ड्रग एजेंसी वाले को देने जा रहा था।

थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने कफ सिरप की जांच करने के लिए ड्रग इंस्पेक्टर को जानकारी दी, लेकिन कार्यों में व्यस्तता के कारण देर शाम तक ड्रग इंस्पेक्टर थाना नहीं पहुंचे। इस कारण कफ सिरप प्रतिबंधित श्रेणी में है कि नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।