दुस्साहस: दरभंगा में शिक्षक का अपहरण
गौड़ाबौराम(दरभंगा), एक संवाददाता। जमालपुर थाना क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय ढंगा में पदस्थापित शिक्षक राकेश

गौड़ाबौराम(दरभंगा), एक संवाददाता। जमालपुर थाना क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय ढंगा में पदस्थापित शिक्षक राकेश कुमार का अपहरण कर लिया गया है। मध्य विद्यालय ढंगा के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार ने राकेश के अपहरण की पुष्टि करते हुए कहा कि कुशेश्वरस्थान निवासी बीपीएससी उर्तीण शिक्षक राकेश बगल के चतरा गांव में डेरा रखे हुए थे जहां से वे स्कूल आया जाया करते थे। राकेश के मोबाइल पर जब उन्होंने स्कूल नहीं पहुंचने के सबंध में फोन किया तो कॉल नहीं लग पा रही थी। उनके परिजनों से जब संपर्क किया गया तो बताया गया कि शिक्षक राकेश का बदमाशों ने अपहरण कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अपहृत शिक्षक राकेश को बदमाश दरभंगा व समस्तीपुर जिले के सीमावर्ती थाना बिथान के इलाके में छुपा कर रखा हुआ है। जमालपुर थाना के थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि शिक्षक राकेश कुमार के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई है। राकेश किरतपुर अंचल के मध्य विद्यालय ढंगा में पदस्थापित हैं। शिक्षक के परिजनों की ओर से दिए गये आवेदन के आधार पर पुलिस शिक्षक की बरामदगी का प्रयास कर रही है। अपहृत शिक्षक की सकुशल रिहाई के लिए जमालपुर थाना पुलिस तिलकेश्वर स्थान थाने की पुलिस से संपर्क कर छापेमारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।