युवक पर किया हसुली से कई वार, स्थिति नाजुक
जाले में 12 मार्च की रात को 16 वर्षीय अविनाश कुमार साह पर ताड़ छीलने वाली हसुली से जानलेवा हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल अविनाश को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। परिजनों ने सुजीत कुमार महतो पर...
जाले। नगर परिषद जाले क्षेत्र में अवस्थित पोस्टऑफिस के पास 12 मार्च की रात साढ़े आठ बजे नगर परिषद के वार्ड संख्या 17 निवासी संजय कुमार साह के पुत्र अविनाश कुमार साह (16 वर्ष) पर ताड़ छीलने वाली धारदार हसुली से शरीर पर जानलेवा हमला किया गया। इस घटना में अविनाश गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। अविनाश के शरीर पर जख्म के छह से अधिक निशान है। अविनाश के परिजनों ने मधुबनी जिला के स्थायी एवं नगर परिषद जाले क्षेत्र के अस्थायी निवासी विजय कुमार महतो के पुत्र सुजीत कुमार महतो पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। बताया गया कि अविनाश पर जानलेवा हमला के दौरान आरोपी सुजीत कुमार महतो की दो अंगुली भी कट गई। अंगुली कट जाने के बाद सुजीत स्वयं दौड़ते-दौड़ते इलाज के स्थानीय सीएचसी पहुंचकर भर्ती हुआ। सीएचसी के इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक डा. अमरनाथ गुप्ता ने सुजीत का प्राथमिक उपचार कर उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया। इसी बीच अविनाश के परिजन भी उसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में लाकर भर्ती कराया। अविनाश के परिजनों को अस्पताल में आते देख सुजीत अस्पताल से फरार हो गया। उसका इलाज कहां चल रहा है, यह अभी तक ज्ञात नहीं हो पाया है। इधर अविनाश के पिता संजय कुमार साह ने बताया है कि उसके पुत्र की स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना का कारण ताड़ी विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। इस घटना के संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि इस घटना से संबंधित उन्हें किसी भी तरह की कोई सूचना नहीं दी गई है। घटना से संबंधित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।