Temporary Halt for DEMU Passenger Trains at Maa Jagdamba Nawada Halt नवादा हॉल्ट पर ट्रेनों का दिया गया अस्थायी ठहराव, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTemporary Halt for DEMU Passenger Trains at Maa Jagdamba Nawada Halt

नवादा हॉल्ट पर ट्रेनों का दिया गया अस्थायी ठहराव

दरभंगा और हरनगर के बीच चलने वाली डेमू पैसेंजर ट्रेनों को यात्रियों की सुविधा के लिए मां जगदंबा नवादा हॉल्ट पर 2 अप्रैल से 1 मई तक एक मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है। यह निर्णय चैत नवरात्र के अवसर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 3 April 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
नवादा हॉल्ट पर ट्रेनों का दिया गया अस्थायी ठहराव

दरभंगा, एक प्रतिनिधि। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दरभंगा और हरनगर के बीच चलने वाली दो जोड़ी डेमू पैसेंजर ट्रेन 75291/75280 एवं 75293/75294 दरभंगा-हरनगर-दरभंगा डेमू पैसेंजर का मां जगदंबा नवादा हॉल्ट पर दो अप्रैल से एक मई तक एक मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है। यह निर्णय चैत नवरात्र को देखते हुए लिया गया है। गाड़ी सं 75280 हरनगर-दरभंगा डेमू पैसेंजर 05.40 बजे मां जगदंबा नवादा हॉल्ट पर पहुंचेगी तथा 05.41 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। गाड़ी सं. 75291 दरभंगा-हरनगर डेमू पैसेंजर 09.59 बजे मां जगदंबा नवादा हॉल्ट पर पहुंचेगी तथा 10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। गाड़ी सं. 75294 हरनगर-दरभंगा डेमू पैसेंजर 15.24 बजे मां जगदंबा नवादा हॉल्ट पर पहुंचेगी तथा 15.25 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। वहीं, गाड़ी सं. 75293 दरभंगा-हरनगर डेमू पैसेंजर 17.36 बजे मां जगदंबा नवादा हॉल्ट पर पहुंचेगी तथा 17.37 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।