नवादा हॉल्ट पर ट्रेनों का दिया गया अस्थायी ठहराव
दरभंगा और हरनगर के बीच चलने वाली डेमू पैसेंजर ट्रेनों को यात्रियों की सुविधा के लिए मां जगदंबा नवादा हॉल्ट पर 2 अप्रैल से 1 मई तक एक मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है। यह निर्णय चैत नवरात्र के अवसर पर...

दरभंगा, एक प्रतिनिधि। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दरभंगा और हरनगर के बीच चलने वाली दो जोड़ी डेमू पैसेंजर ट्रेन 75291/75280 एवं 75293/75294 दरभंगा-हरनगर-दरभंगा डेमू पैसेंजर का मां जगदंबा नवादा हॉल्ट पर दो अप्रैल से एक मई तक एक मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है। यह निर्णय चैत नवरात्र को देखते हुए लिया गया है। गाड़ी सं 75280 हरनगर-दरभंगा डेमू पैसेंजर 05.40 बजे मां जगदंबा नवादा हॉल्ट पर पहुंचेगी तथा 05.41 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। गाड़ी सं. 75291 दरभंगा-हरनगर डेमू पैसेंजर 09.59 बजे मां जगदंबा नवादा हॉल्ट पर पहुंचेगी तथा 10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। गाड़ी सं. 75294 हरनगर-दरभंगा डेमू पैसेंजर 15.24 बजे मां जगदंबा नवादा हॉल्ट पर पहुंचेगी तथा 15.25 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। वहीं, गाड़ी सं. 75293 दरभंगा-हरनगर डेमू पैसेंजर 17.36 बजे मां जगदंबा नवादा हॉल्ट पर पहुंचेगी तथा 17.37 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।