हादसे में बहेड़ी के बाइक सवार दो युवक घायल
दरभंगा के सिंघिया बाईपास पर एक सड़क हादसे में मुरली गांव के दो युवक घायल हो गए। इनमें से महानंद कुमार (20) की स्थिति गंभीर है। दोनों युवक बारात में शामिल होने जा रहे थे, तभी एक चार चक्का वाहन ने उनकी...

दरभंगा। समस्तीपुर जिले के सिंघिया बाईपास पर रविवार की देर रात सड़क हादसे में बहेड़ी थाना क्षेत्र के मुरली गांव के दो युवक घायल हो गए। इनमें से एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इलाज के लिए उन्हें रविवार की देर रात डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया गया। घायलों की पहचान मुरली गांव निवासी ब्रह्मदेव मांझी के पुत्र शक्ति कुमार (25) और शंकर मांझी के पुत्र महानंद कुमार (20) के रूप में की गई है। इनमें महानंद कुमार ज्यादा जख्मी है। इमरजेंसी विभाग में मौजूद ग्रामीण ने बताया कि वे लोग बारात में शामिल होने सिंघिया जा रहे थे। इसी दौरान बाईपास पर चार चक्का वाहन ने पीछे से बाइक को ठोकर मार दी।
ठोकर मारने के बाद चालक वाहन के साथ फरार हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।