महिला के गाल पर...,DGP विनय कुमार ने बिना नाम लिए JDU विधायक गोपाल मंडल पर क्या कहा
- कार्यशाला में बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि कहीं डांस हो रहा है तो कोई महिला के गाल पर नोट साट रहा है। कितनी भद्दी चीज है। खासकर जब इस तरह के लोग हैं जो समाज में अच्छे माने जाते हैं और समाज के अंदर जिनका है कि यह फॉरच्यूनर गाड़ी पर चढ़ते हैं और ठेकेदार हैं और इस तरह का नाच करते हैं।

अक्सर चर्चा में रहने वाले JDU विधायक गोपाल मंडल होली के समय अपने अश्लील गाने और डांस की वजह से चर्चा में रहे। इसके अलावा उनकी एक तस्वीर की भी काफी चर्चा हुई थी। इस तस्वीर में वो महिला की गाल पर नोट चिपकाते नजर आए थे। अब बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने बिना नाम लिए जदयू विधायक गोपाल मंडल को लेकर अपनी बात रखी है। मौका था पटना स्थित पुलिस मुख्यालय में महिला सशक्तिकरण को लेकर एक कार्यशाला का।
कार्यशाला में बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि कहीं डांस हो रहा है तो कोई महिला के गाल पर नोट साट रहा है। कितनी भद्दी चीज है। खासकर जब इस तरह के लोग हैं जो समाज में अच्छे माने जाते हैं और समाज के अंदर जिनका है कि यह फॉरच्यूनर गाड़ी पर चढ़ते हैं और ठेकेदार हैं और इस तरह का नाच करते हैं। उनका तो वहां पर भयंकर प्रतिरोध होना चाहिए ताकि भविष्य में उनकी हिम्मत ना हो कि वो इस तरह नर्तकी का नाच करा सकें। ये सब समाज के अंदर तब ही आएगा जब आप जागरुक होंगी और आपमें इन सभी गलत चीजों के प्रतिकार करने की इच्छाशक्ति रहेगी।
आपको बता दें कि भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल का होली मिलन समारोह के दौरान डांस का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में गोपाल मंडल महिला डांसरों के साथ जमकर थिरकते नजर आए थे। इस कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति दे रही महिला कलाकार को पकड़ कर गोपाल मंडल मंच पर सरेआम डांस कर रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने महिला कलाकार के गाल पर नोट भी चिपकाया था।
गोपाल मंडल का अश्लील गीत गाते हुए भी वीडियो होली के समय वायरल हुआ था। विधायक गोपाल मंडल ने जो गाना गाया था वो इतना अश्लील था कि मंच पर मौजूद महिला कलाकारों ने सिर झुका लिया था। हालांकि, इसके बाद गोपाल मंडल के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी।