Disaster rained from sky in Kosi Seemanchal five died due to lightning and storm कोसी-सीमांचल में आसमान से बरसी आफत, ठनका और आंधी से पांच की मौत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDisaster rained from sky in Kosi Seemanchal five died due to lightning and storm

कोसी-सीमांचल में आसमान से बरसी आफत, ठनका और आंधी से पांच की मौत

मधेपुरा के शंकरपुर थाना क्षेत्र के झरकाहा गांव में रविवार को दोपहर ठनका गिरने से खेत में काम कर रहे दो युवक वज्रपात की चपेट में आ गए। उपेंद्र यादव का पुत्र सुभाष यादव (42) और बैद्यनाथ यादव का पुत्र संजय यादव (34) शामिल हैं।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मधेपुरा/अररिया, हिन्दुस्तान टीमMon, 19 May 2025 10:29 AM
share Share
Follow Us on
कोसी-सीमांचल में आसमान से बरसी आफत, ठनका और आंधी से पांच की मौत

बिहार में मौसम का कहर देखने को मिला है। कोसी और सीमांचल में आंधी बारिश के बीच ठनका गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन मधेपुरा और दो अररिया के रहने वाले है। सोमवार को राज्य के कई जिलों में आंधी, पानी और ठनका अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया था। सभी मृतकों के परिजनों के लिए उचित मुआवजे की मांग प्रशासन से की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक मधेपुरा के शंकरपुर थाना क्षेत्र के झरकाहा गांव में रविवार को दोपहर ठनका गिरने से खेत में काम कर रहे दो युवक वज्रपात की चपेट में आ गए। इनमें गांव के उपेंद्र यादव का पुत्र सुभाष यादव (42) और बैद्यनाथ यादव का पुत्र संजय यादव (34) शामिल हैं। शंकरपुर थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।

ये भी पढ़ें:बिहार में यहां भारी बारिश का येलो अलर्ट, 17 जिलों में ठनका और आंधी की चेतावनी

आंधी-बारिश के बीच रविवार को रामपट्टी गांव में पीपल का विशाल पेड़ गिरने से सात निवासी मृतक बिंदेश्वरी यादव (80) की मौत हो गई। बिंदेश्वरी मचान पर थे। अचानक आए आंधी में वे पेड़ के मचान पर गिरने से वे दब गए।

सीमांचल में भी आंधी और बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त किया और जानमाल की क्षति हुई। अररिया के भरगामा में तेज हवा व बारिश के बीच ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। ठनका के शिकार बने लोगों में भरगामा थाना क्षेत्र की मानुलहपट्टी पंचायत अंतर्गत रहड़िया के 47 वर्षीय कलानंद यादव और रानीगंज थाना क्षेत्र के रेहुवा गांव का 30 वर्षीय युवक मुशर्रफ शामिल है।

ये भी पढ़ें:किसानों के लिए कृषि मोबाइल ऐप, फसलों के दाम और मौसम समेत मिलेंगी कई जानकारियां

आज भी राज्य के 17 जिलों में ठनका के साथ तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से सावधानी बरते की अपील की है। मौसम के बदलने से तापमान में काफी कमी आई है जिससे गर्मी की मार से राहत मिली है। तेज आंधी से आम और लीची की फसल का नुकसान हुआ है।