बिहार आ रहे बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री, यहां कहेंगे हनुमान कथा; अनिरुद्धाचार्य का भी प्रोग्राम
मुजफ्फरपुर के चौसीमा में आयोजित विष्णु यज्ञ में मंगलवार, 20 मई को बागेश्वर बाबा हनुमान कथा कहेंगे। यज्ञ में कथावाचक पंडित अनिरुद्धाचार्य भी आने वाले हैं।

हिंदू धर्म और सनातन संस्कृति के प्रचारक और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग करने वाले बाबागेश्वर बाबा के नाम से विख्यात पंडित धीरेंद्र शास्त्री बिहार आ रहे हैं। इस बार मुजफ्फरपुर में उनकी कथा होने वाली है। मधुबनी के चौसीमा में आयोजित विष्णु यज्ञ में मंगलवार, 20 मई को वे हनुमान कथा कहेंगे। यज्ञ में कथावाचक पंडित अनिरुद्धाचार्य भी आने वाले हैं। आयोजन समिति और जिला प्रशासन की और से इसकी तैयारी की जा रही है।
यज्ञ का आयोजन जिले के मधुबनी पंचायत के राधानगर चौसीमा गांव में किया जा रहा है। भारत सेवा संस्थान की ओर से इसका आयोजन किया जा रहा है। संस्थान के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने बताया कि यज्ञ परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा की पूरी तैयारी की जा रही है। विशेष रूप से भीड़ नियंत्रण, प्रवेश-निकास, पानी, विश्राम, सुरक्षा आदि पर जोड़ दिया गया है। कथा श्रवण के लिए 700 फीट लंबाई और 200 फीट की चौड़ाई वाला भव्य पंडाल बनाया गया है जिसमें करीब दो लाख लोग बैठ सकते हैं। कथा के दौरान शांति व्यवस्था बहाली के लिए पुलिस के साथ आयोजिन समिति के स्वयंसेवक भी तैनात रहेंगे।
इस आयोजन को लेकर जिला प्रशासन भी मुस्तैद है। इसे लेकर एसडीएम पूर्वी अमित कुमार ने यज्ञ स्थल का जायजा लिया। एसडीएम ने बताया कि सुरक्षा प्रबंध, एंट्री-एग्जिट, अग्नि सुरक्षा प्रबंधन आदि की जांच की जा रही है। पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। कोई अप्रिय घटना नहीं हो इसको लेकर सादे लिबास में पुलिस की टीम तैनात रहेगी बाबा बागेश्वर और अनिरुद्धाचार्य महाराज जैसे कथावाचक को सुनने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। यह तय है कि यहां भी भक्तों की भीड़ जुटेगी। इसे देखते हुए अग्निशमन विभाग की टीम भी तैनात रहेगी। पूरे परिसर को सीसीटीवी कैमरों से आच्छादित किया जाएगा जिसकी रेगुलर मॉनिटरिंग की जाएगी।बाहर से आए लोगों को दिक्कत नहीं हो, इसके लिए आयोजन समिति से समन्वय बनाकर प्रशासन की टीम काम करेगी।
इससे पहले पटना में बाबा बागेश्वर की कथा आयोजित की गयी थी जिसमें भारी भीड़ जुटी थी। उनके बिहार आगमन को लेकर राजनीति भी जमकर हुई। बीजेपी ने बाबा का स्वागत किया तो राजद की ओर से विरोध किया गया।