ताइक्वांडो अकादमी का 18 वां समर कैंप आयोजित
चाईबासा में बिरसा इंडोर स्टेडियम में बिरसा ताइक्वांडो अकादमी और लायंस क्लब द्वारा 18वां समर कैंप आयोजित किया गया। भाजपा नेत्री गीता बालमुचू और लायंस क्लब के अध्यक्ष साकेत चौबे ने उद्घाटन किया।...
चाईबासा । स्थानीय बिरसा इंडोर स्टेडियम में बिरसा ताइक्वांडो अकादमी एवं लायंस क्लब की ओर से 18 वां समर कैंप का आयोजन किया गया है। कैम्प का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री गीता बालमुचू एवं विशिष्ट अतिथि लायंस क्लब के अध्यक्ष साकेत चौबे ने किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों ने अतिथियों के समक्ष ताइक्वांडो की विभिन्न विधा का प्रदर्शन किया। चेतन बेहरा एवं श्रेयस कुमार गुप्ता को अतिथियों के हाथों बेल्ट प्रदान किया. साथ ही खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया।कार्यक्रम में गीत बालमुचूने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरुरी है। उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो एकेडमी के पदाधिकारी एवं कोच का अच्छा प्रयास है कि उदीयमान खिलाड़ियों के लिए समर कैंप का आयोजन किया है।इससे
बच्चों में बौद्धिक एवं शारीरिक विकास होगा।विशिष्ट अतिथि साकेत चौबे ने कहा कि समर कैंप के माध्यम से बच्चों को खेल से जोड़े रखना ताइक्वांडो एकेडमी का कार्य सराहनीय है। वर्तमान में बच्चे बुरी आदतों के चंगुल में तेजी से जकड़ रहे हैं. खेल से जुड़कर बच्चे बुरी आदतों से छुटकारा पा सकते हैं। समर कैंप में खिलाड़ियों को मुख्य कोच विजय प्रताप के अलावा कोच विलियम जेम्स हेम्ब्रम, चेतन बेहरा,मनीष कुमार,बासु साह ने ताइक्वांडो के गुर सिखा रहें हैं।मुख्य कोच सह संचालक विजय प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया उक्त कि कैंप 5 जून तक हर शाम 5 बजे से 7 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में एकेडमी के सलाहकार मास्टर इरशाद अली, चिन्मय दत्ता, सीनियर मास्टर वीरेंद्र कुमार विश्वकर्मा उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।