eighteen year old girl dead body found in purnia सिलाई सीखने घर से निकली थी, मक्के के खेत में मिली 18 साल की लड़की की लाश, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़eighteen year old girl dead body found in purnia

सिलाई सीखने घर से निकली थी, मक्के के खेत में मिली 18 साल की लड़की की लाश

  • घटना पूर्णिया जिले के डगरुआ थाना क्षेत्र के हरखेली पंचायत के वार्ड 14 सोनपुर टोला टावर के समीप की है। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। बताया जा रहा है कि युवती रोज की तरह सिलाई-कढ़ाई सीखने के लिए गुरुवार को घर से निकली थी, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, एक संवाददाता, बायसी/डगरुआ, पूर्णियाSun, 16 March 2025 01:47 PM
share Share
Follow Us on
सिलाई सीखने घर से निकली थी, मक्के के खेत में मिली 18 साल की लड़की की लाश

बिहार के पूर्णिया जिले में मक्का खेत में युवती की लाश बरामद की गई है। मृतका की पहचान पहचान डगरूआ थाना के हरखेली पंचायत के वार्ड आठ चाँदभाटी गांव निवासी मनोवर की 18 वर्षीय पुत्री रेशमा के रूप में की गई है। घटना डगरुआ थाना क्षेत्र के हरखेली पंचायत के वार्ड 14 सोनपुर टोला टावर के समीप की है। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। बताया जा रहा है कि युवती रोज की तरह सिलाई-कढ़ाई सीखने के लिए गुरुवार को घर से निकली थी, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी।

काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला। दूसरे दिन शुक्रवार को घर से कुछ दूरी पर वार्ड 14 के मक्का खेत में चौहद्दी पर लगे तार में लटका शव बरामद किया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें:तेजप्रताप के ऑर्डर पर नाचने वाले पुलिसकर्मी पर गाज, RJD विधायक पर भी ऐक्शन
ये भी पढ़ें:बिहार में एक लीटर दूध के लिए डबल मर्डर, गोलियों की तड़तड़ाहट से सहमे लोग