सिलाई सीखने घर से निकली थी, मक्के के खेत में मिली 18 साल की लड़की की लाश
- घटना पूर्णिया जिले के डगरुआ थाना क्षेत्र के हरखेली पंचायत के वार्ड 14 सोनपुर टोला टावर के समीप की है। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। बताया जा रहा है कि युवती रोज की तरह सिलाई-कढ़ाई सीखने के लिए गुरुवार को घर से निकली थी, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी।

बिहार के पूर्णिया जिले में मक्का खेत में युवती की लाश बरामद की गई है। मृतका की पहचान पहचान डगरूआ थाना के हरखेली पंचायत के वार्ड आठ चाँदभाटी गांव निवासी मनोवर की 18 वर्षीय पुत्री रेशमा के रूप में की गई है। घटना डगरुआ थाना क्षेत्र के हरखेली पंचायत के वार्ड 14 सोनपुर टोला टावर के समीप की है। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। बताया जा रहा है कि युवती रोज की तरह सिलाई-कढ़ाई सीखने के लिए गुरुवार को घर से निकली थी, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी।
काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला। दूसरे दिन शुक्रवार को घर से कुछ दूरी पर वार्ड 14 के मक्का खेत में चौहद्दी पर लगे तार में लटका शव बरामद किया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।