भीषण आग से शोरूम के अंदर सो रहे कर्मचारी की दर्दनाक मौत, एक करोड़ का सामान भी राख
कटिहार जिले के पोठिया में देर रात फर्नीचर शोरूम में भीषण अग्निकांड में एक व्यक्ति की मौत हो गई। शोरूम के अंदर रखा एक करोड़ रुपये का सामान भी जलकर राख हो गया।

बिहार के कटिहार जिले में सोमवार आधी रात के बाद एक फर्नीचर शोरूम में लगी भीषण आग से एक शख्स की मौत हो गई। हादसा समेरी के पोठिया थाना क्षेत्र के डुमर चौक पर हुआ। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। रात में शोरूम के अंदर सो रहे एक कर्मचारी की धुएं में दम घुटने से जान चली गई। वहीं, आग से शोरूम में रखा करीब एक करोड़ रुपये का सामान जलकर राख हो गया। शोरूम का उद्घाटन पिछले महीने ही हुआ था।
पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि फर्नीचर शोरूम में रात दो बजे के करीब आग की लपटें उठीं। अंदर सोए कुछ लोगों ने आनन-फानन में बाहर निकलकर शोरूम मालिक को फोन किया। इसके बाद कुरसेला से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। देखते-देखते आग की लपटें तेज हो गईं। फिर, कटिहार से भी फायर टेंडर को बुलाया गया।
अग्निशमन विभाग की 6 गाड़ियों ने मिलकर चार घंटे में आग पर काबू पाया। इस दौरान अंदर रखा सारा सामान जल गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। मृतक की पहचान बांका के रहने वाले फारुक आलम के रुप में हुई है। शोरूम का उद्घाटन 10 फरवरी को ही हुआ था।