मियां-बीवी में हुई लड़ाई, बेटी की ससुराल पहुंचकर बाप ने कर दी समधन की पिटाई
- बेतिया में प्रेम विवाद करने वाली बेटी की ससुराल पहुंचकर एक महिला के पिता ने अपनी समधन की पिटाई कर दी है। बेटी और दामाद के बीच झगड़े के बाद ये कांड हुआ है।

प्रेम विवाह के बाद पति-पत्नी में तकरार के बीच बेटी की ससुराल पहुंचकर पिता ने समधन की ही पिटाई कर दी। बेटी-दामाद की लड़ाई में समधन की पिटाई का यह अनोखा मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है। पीड़िता समधन ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मुफस्सिल थाना के अध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि आईटीआई जयप्रकाश नगर वार्ड 31 निवासी मधुरमाला देवी ने थाना क्षेत्र के गनौली निवासी देवेंद्र राय, अभयानंद राय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। अभिराम ने कहा कि जांच में दोषी पाए गए लोगों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
मधुरमाला देवी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि उनके बेटे हिमांशु कुमार सिंह का प्रेम विवाह वर्ष 2020 में देवेंद्र राय की पुत्री अमृता कुमारी के साथ हुआ था। शादी के कुछ महीने बाद से ही बेटा और बहू आपस में लड़ाई-झगड़ा करने लगे। पिछले आठ महीने से दोनों अच्छे ढंग से रह रहे थे। 22 फरवरी को दोनों के बीच किसी बात को लेकर फिर झगड़ा-झंझट हो गया। तब उन्होंने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया था। उसके बाद बहू मायके चली गई थी।
बेटी की विदाई के लिए आए पिता को समधन ने मारा धक्का, मौत
मधुरमाला देवी के ने आरोप लगाया है कि कुछ समय बाद बहू पिता देवेंद्र राय और भाई अभयानंद राय के साथ वापस आई। उन लोगों ने अलमारी की चाबी मांगी और गाली-गलौज करने लगे। मना करने पर देवेंद्र राय और बहू ने मारपीट की। समधी देवेंद्र राय ने भी मारा-पीटा। उन्होंने जमीन पर गिराकर पिटाई की। डर के मारे अलमारी की चाबी देवेंद्र राय को दे दी। तब देवेंद्र राय अलमारी में रखें एक लाख 63 हजार पांच सौ रुपये नकद और चार लाख रुपये मूल्य के आभूषण निकालकर ले गए। शोरगुल होने पर आसपास के लोग पहुंचे तो सब फरार हो गए।
इस पूरे प्रकरण में गौर करने वाली बात ये है कि पिटाई के आरोप की घटना पुरानी है लेकिन थाने में इस मामले की प्राथमिकी 1 अप्रैल को दर्ज कराई गई है।