अब आर या पार होगा, हर सीट पर लांडे ही लड़ेगा; हिंद सेना पार्टी बनाते ही बरसने लगे शिवदीप
- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हिंद सेना नाम से नई पार्टी बनाकर बिहार की राजनीति में कूद गए पूर्व आईपीएस अफसर शिवदीप लांडे ने कहा है कि अब आर या पार होगा।

बिहार में सिंघम के नाम से मशहूर और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले चुके शिवदीप लांडे ने हिंद सेना नाम से नई पार्टी बनाकर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। शिवदीप लांडे ने मंगलवार को पटना में पार्टी की घोषणा करते हुए कहा कि अब आर या पार होगा और राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर नाम अलग हो सकता है लेकिन हर सीट पर शिवदीप लांडे ही चुनाव लड़ेगा। याद दिला दें कि पूर्णिया जोन के आईजी पद पर तैनात रहे महाराष्ट्र के मूल निवासी शिवदीप लांडे ने पिछले साल सितंबर में इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि वो बिहार से नहीं जाएंगे और इसी राज्य को अपनी कर्मभूमि बनाएंगे।
पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवदीप लांडे ने बताया कि हिंद सेना का गठन 7 अप्रैल को किया गया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब उनके बोलने का सिलसिला जारी रहेगा। विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए लांडे ने कहा कि पार्टी के संगठन के लिए लोगों को जानना है, पहचानना है और चुनना है। उन्होंने कहा कि अब वो पार्टी को खड़ा करने के लिए पूरा बिहार घूमेंगे। पत्रकारों ने जब उनसे प्रशांत किशोर की नई पार्टी की चर्चा की तो उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की खूबसूरती है कि हर आदमी अपने विचार के साथ सामने आ सकता है।
बिहार में एक और पार्टी, शिवदीप लांडे ‘सिंघम’ ने बनाई हिंद सेना, IPS की नौकरी छोड़ दी थी
उन्होंने कहा कि उनका जो होता है, आर-पार होता है। हिंद सेना 100 फीसदी विधानसभा चुनाव लड़ेगी और लड़ेगी तो 243 सीट पर लड़ेगी। खुद सीट से लड़ेंगे पूछने पर लांडे ने कहा कि हर सीट पर लांडे ही लड़ेगा। उन्होंने कहा- “जो भी लड़ेगा, मेरा प्रतिनिधि होगा। मेरी विचारधारा के साथ होगा। नाम अलग हो सकता है, लेकिन उसके पीछे जो प्रतिमा है, बिहार में 243 जगह पर लांडे ही चुनाव लड़ेगा।”
हमारी पार्टी को लाइए फिर देखिए कौन सा पेपर लीक होता है: शिवदीप लांडे
बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर चले आंदोलन के सवाल पर शिवदीप लांडे ने कहा कि बिहार में कम से कम 60 लाख लड़के डिग्री लेकर बैठे हुए हैं। कहां रोजगार देंगे, कोई पॉलिसी नहीं है। सेमेस्टर और सेशन महीनों लेट हैं। पेपर लीक के सवाल पर शिवदीप लांडे ने कहा- “पेपर लीक एक समस्या है। जब मैं पुलिस में था तो सबको पता है। उस पर 360 डिग्री कार्रवाई होती थी। हमारी पार्टी को लाइए, फिर देखिए कौन सा पेपर लीक होता है।”
शिवदीप लांडे ने राजनीति और चुनाव में पैसे और प्रचार की ताकत पर कहा कि पैसे से लोगों का विचार नहीं खरीद सकते। हर आदमी के अंदर अच्छाई है। मुझे उस अच्छाई को अपील करना है। लोगों की ताकत के सामने बड़े-बड़े शहंशाह नहीं टिक पाए।