चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार युवक, जेल
बोधगया पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ नीतीश कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक बाइक चोरी कर भाग रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को स्थानीय लोगों की मदद से...
बोधगया पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। सोमवार को गुप्त सूचना पर पुलिस ने कारवाई की और चोरी की बाइक को जब्त करते हुए आरोपी को पकड़ा। बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया की डायल 112 की पुलिस टीम को सूचना मिली की एक युवक बाइक चोरी कर भाग रहा है। जिसके बाद पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को अलर्ट किया गया और स्थानीय लोगों के सहयोग से आरोपी युवक को चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया। गिरफ्तार आरोपी जिले के मैगरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले नीतीश कुमार है। आरोपी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।