Dengue Awareness Rally Highlights Prevention and Symptoms डेंगू के मच्छर को पनपने से रोंके, पानी का जमाव नहीं होने दें, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsDengue Awareness Rally Highlights Prevention and Symptoms

डेंगू के मच्छर को पनपने से रोंके, पानी का जमाव नहीं होने दें

डेंगू के मच्छर को पनपने से रोंके, पानी का जमाव नहीं होने देंडेंगू के मच्छर को पनपने से रोंके, पानी का जमाव नहीं होने देंडेंगू के मच्छर को पनपने से रों

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 16 May 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
डेंगू के मच्छर को पनपने से रोंके, पानी का जमाव नहीं होने दें

टूटे-फूटे बर्तनों, कूलर के पानी को निकाल दें। जब उसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हों। पानी की टंकी और घर के अंदर व अगल-बगल में अन्य जगहों पर पानी का जमाव नहीं होने दें। उक्त बातें गुरुवार को डेंगू दिवस पर जेपीएन अस्पताल व प्रभावती अस्पताल में जागरूता रैली में लोगों को जागरूक करते हुये बतायी। वीडीसीओ अजय कुमार ने बताया कि बीमारी के लक्षण होने पर बिना समय नष्ट किये चिकित्सक से संपर्क करें। डेंगू का समय से उपचार कराने से मरीज पूर्णत: स्वस्थ्य हो जाता है। सूर्य निकलने के दो घंटे बाद काटता है यह मच्छर रैली के दौरान उन्होनें कहा कि यह मच्छर सूरज के उगने के दो घंटा बाद तथा शाम होने के दो घंटे पहले बहुत अधिक एक्टिव होता है।

डेंगू के लक्षण में तेज बुखार, बदन, सिर व जोड़ों में दर्द के साथ आंखों के पीछे दर्द, त्वचा पर लाल धब्बे या चकते के निशान आदि हैं। डेंगू की जांच के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में ही एलाइजा का टेस्ट किया जाता है। इस मौके पर मधुसुदन प्रसाद, श्वेता कुमारी, वेद प्रकाश, पंकज कुमार, शिवनंदन वर्मा, अरूण कुमार के अलावे प्रभावती के एएनएम शामिल रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।