Gaya Junction Enhances Facilities with New 8th Platform for Improved Passenger Convenience गया जंक्शन: एक रेलवे लाइन पर दो प्लेटफॉर्म की सुविधा, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsGaya Junction Enhances Facilities with New 8th Platform for Improved Passenger Convenience

गया जंक्शन: एक रेलवे लाइन पर दो प्लेटफॉर्म की सुविधा

गया जंक्शन पर 8 नम्बर प्लेटफार्म का निर्माण किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। नए प्लेटफार्म का निर्माण डेल्हा साइड स्टेशन भवन से जुड़ा हुआ है। इस प्लेटफार्म पर यात्री शेड, शौचालय,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 13 April 2025 05:19 PM
share Share
Follow Us on
गया जंक्शन: एक रेलवे लाइन पर दो प्लेटफॉर्म की सुविधा

पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू रेल मंडल स्थित गया जंक्शन पर एक रेल लाइन के साथ दो प्लेटफॉर्म की सुविधा दी जा रही है। विश्व स्तरीय स्टेशन निर्माण के तहत डेल्हा साइड स्टेशन भवन का किये जा रहे विस्तारीकरण में एक नए प्लेटफार्म का भी निर्माण जारी है। पूर्व से बने 7 नम्बर प्लेटफॉर्म रेल ट्रैक से ही जोड़कर 8 नम्बर प्लेटफॉर्म का निर्माण किया गया है। इस तरह अब एक रेल लाइन पर आने वाली ट्रेन से यात्री 7 और 8 नम्बर प्लेटफार्म पर सीधे उतर व चढ़ सकते हैं। गया जंक्शन का आठ नम्बर का नए प्लेटफार्म डेल्हा साइड का नए स्टेशन भवन से जुड़ा है। एक रेल ट्रैक पर खड़ी ट्रेन में दो साइड के प्लेटफॉर्म से यात्री सवार हो सकते है। इस 7-8 नम्बर रेल ट्रैक से पटना,डीडीयू सहित लम्बी दूरी की ट्रेनें चलाने की व्यवस्था की जा रही है। इससे यात्रियों के बीच सहूलियत बढ़ेगी। गया जंक्शन पर बनाये जा रहे नए 8 नम्बर प्लेटफार्म को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दिल्ली इंड के एक नम्बर रेल गुमटी क्षेत्र से हावड़ा इंड के पांच नम्बर पानी टँकी क्षेत्र से जोड़कर आठ नम्बर प्लेटफार्म बनाया जा रहा है। इस प्लेटफार्म पर यात्री शेड, शौचालय,पेयजल, वेटिंग हॉल सहित स्वचालित सीढ़ी, लिफ्ट की सुविधा दी जा रही है। मई माह में इस प्लेटफार्म का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य है। आठ नम्बर प्लेटफार्म का निर्माण हो जाने से डेल्हा साइड से आने-जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। सात नम्बर रेल ट्रैक पर आने वाली ट्रेन में सफर करने वाले यात्री आठ नम्बर प्लेटफार्म की ओर उतरकर सीधे डेल्हा की ओर चले आएंगे। गया जंक्शन का आठ नम्बर प्लेटफार्म साइड प्लेटफ़ॉर्म के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। एक ट्रैक के बीच बना दो प्लेटफॉर्म लोकप्रिय दिख रहा और दोनों दिशाओं में सेवाएं दे सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।