छात्रा ने 75 वर्षीय वृद्ध मकान मालिक पर लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
वजीरगंज एक संवादाता। वजीरगंज बाजार स्थित एक किराए के मकान में रह रही

वजीरगंज एक संवादाता।
वजीरगंज बाजार स्थित एक किराए के मकान में रह रही 11 वर्षीया बच्ची ने 75 वर्षीया मकान मालिक पर दुष्कर्म के प्रयास करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की मां ने वजीरगंज थाने में आवेदन देकर मकान मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पीड़िता के अनुसार वह शुक्रवार की संध्या कमरे में अकेली अपने छोटे भाई के साथ सोई थी। तभी किराया मांगने के बहाने 75 वर्षीया मकान मालिक सरयू यादव कमरे में घुस गया और बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
इसके बाद बच्ची चीखने चिल्लाने लगी। शोर करने पर मकान मालिक घबराकर नीचे गिर गया और वापस भागने के क्रम में बाहर से कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हुए और दरवाजा खोल कर मामले की जानकारी ली। इसकी सूचना वजीरगंज थाने को दी गई। थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने बताया कि पीड़िता की मां के दिए बयान अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की धरपकड़ की कार्रवाई चल रही है। पीड़िता कक्षा दो की छात्रा है। वह अपने छोटे भाई और बड़े भाई के साथ पिछले 2 साल से रहकर वजीरगंज में पढ़ाई कर रही है। मकान मालिक राजवाड़ा निवासी सरयू यादव यहां नहीं रहता है, वह केवल किराया लेने आता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।